नोएडा में GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने किया सुसाइड, 15वीं मंजिल से कूदे; इस बात थे परेशान


gst department deputy commissioner
Image Source : FILE PHOTO
जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में GST विभाग में तैनात एक डिप्टी कमिश्नर ने सोमवार को नोएडा सेक्टर-75 स्थित अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि 15वीं मंजिल से नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। इसके साथ ही घटना की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

कैंसर से पीड़ित थे संजय सिंह

पुलिस के मुताबिक, मृतक कमिश्नर के परिवार ने दावा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित थे और इस कारण डिप्रेशन में थे। सेक्टर-113 थाने के प्रभारी केजी शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में जीएसटी विभाग में कार्यरत संजय सिंह ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे एपेक्स एथेना सोसायटी में अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। मृतक अधिकारी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे और डिप्रेशन में थे, जिसके कारण उन्होंने शायद आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

सुबह भी की थी आत्महत्या की कोशिश

संजय सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है।

थाना प्रभारी के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि सिंह ने सोमवार सुबह भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया था और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी थी, जिन्होंने उन्हें समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया था। सिंह ने बताया कि दोपहर में सिंह ने मौका पाकर 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बीच सड़क पर आग का गोला बन गई बच्चों से भरी स्कूल बस, चीख सुन मदद को दौड़े लोग; VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *