पटना में बर्ड फ्लू का अटैक, अधिकारियों ने 25 पक्षियों को मारा


पटना में बर्ड फ्लू का प्रकोप।
Image Source : PTI
पटना में बर्ड फ्लू का प्रकोप।

बिहार की राजधानी पटना में बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आया है। राजधानी में मृत पक्षियों के नमूनों की जांच में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके बाद अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए करीब 25 पक्षियों को मार दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पटना हवाई अड्डे के पास स्थित ‘वेटनरी कॉलेज’ के आसपास 25 पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है। पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने बर्ड फ्लू के प्रकोप को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या मुर्गी पालन इकाइयों में काम करने वालों में वायरल संक्रमण फैला है। 

तीन किलोमीटर के क्षेत्र में नमूने लेने शुरू

प्रशासन की ओर से बर्ड फ्लू के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रभावित इलाके के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में मौजूद मुर्गी पालन इकाइयों से नमूने लेने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक- ‘‘मृत पक्षियों के नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था और रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि वे एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण के एक प्रकार ‘एच5एन1’ से मरे हैं। संबंधित अधिकारियों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगभग 25 पक्षियों को मार दिया।” (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *