भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के जश्न के दौरान महू में हिंसा, आगजनी और पथराव, आज भी तनाव, देखें VIDEO


Violence
Image Source : INDIA TV
इंदौर के महू में तनाव

इंदौर: टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार जीत हासिल की, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में भारत की जीत के बाद दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया और मामला हिंसा, आगजनी और पथराव में तब्दील हो गया। इससे जुड़े एक्सक्लूसिव वीडियोज भी सामने आए हैं।

क्या है पूरा मामला?

रविवार को टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो पूरा देश जश्न में डूबा नजर आया लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर के महू से परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां कुछ लोगों को भारत की जीत का जश्न मनाना पसंद नहीं आया। दरअसल इंदौर के महू में लोग हिंदुस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद विजय जुलूस निकाल रहे थे। जैसे ही जुलूस महू के जामा मस्जिद रोड पर पहुंचा, आतिशबाजी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। 

विवाद बढ़ता चला गया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जश्न के माहौल के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई। पत्थर चलने लगे और आगजनी होने लगी। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। भीड़ ने दुकानों, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया और आगजनी की। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स महू के जामा मस्जिद इलाके में पहुंची। सिचुएशन फिलहाल कंट्रोल में है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदू समाज के लोगों का फूटा गुस्सा

अब महू में हिंदू समाज के लोगों का गुस्सा फूटा है। हिंदू समाज के लोग सड़क पर उतरकर दुकानें बंद करा रहे हैं। 

युवा लाठियां लेकर चौक चौराहों पर तैनात नजर आए

उपद्रव के बाद जगह जगह युवा लाठियां लेकर चौक चौराहों पर तैनात नजर आए। हालांकि देर रात्रि तक प्रशासन ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया। घटना में आगजनी के साथ ही पत्थरबाजी के वीडियो भी सामने आए हैं। पुलिस अलर्ट है और भारी संख्या में फोर्स मौजूद है और पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। इंदौर के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा था कि यहां शांति व्यवस्था बनी हुई है, कहीं कोई समस्या नहीं है। मैं आपके माध्यम से सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं। किसी भी तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान न दें, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे की जांच की जा रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *