
X Down
X Down in India: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में बड़ा आउटेज देखने को मिला। एक बार फिर से X की सर्विस डाउन हो गई, जिसकी वजह से लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। सोमवार 10 मार्च को दिन के 3:15 बजे के करीब X की वेबसाइट और ऐप में लॉग-इन करने में लोगों को दिक्कत आ रही थी। सर्विस रिज्यूम होने के बाद लाखों यूजर्स ने राहत की सांस ली है। एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। ऐप या वेबसाइट में आई छोटी सी भी दिक्कत करोड़ों यूजर्स को प्रभावित करती हैं।
हजारों यूजर्स ने किया रिपोर्ट
ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, दिन के 3:30 बजे तक करीब 2,500 लोगों ने X की सर्विस को लेकर रिपोर्ट किया था। हालांकि, X की तरफ से सर्विस डाउन होने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। कुछ देर बाद दोपहर के करीब 3:45 बजे X की सर्विस फिर से अप हो गई और यूजर्स ऐप और वेबसाइट में लॉग-इन कर पा रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आउटेज देखा गया है।
X आउटेज
पिछले साल कई बार X की सर्विस डाउन हुई थी, जिसकी वजह से यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का रूख किया था। X के अलावा समय-समय पर Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस भी कई बार डाउन हो चुकी है। X की सर्विस डाउन होने का असर फिलहाल भारत में देखा गया है। अन्य देशों में भी X की सर्विस डाउन हुई है या नहीं, इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।
यह भी पढ़ें – iPhone 17 Air कब होगा लॉन्च मिलेंगे कौन से फीचर्स? एप्प्ल के सबसे पतले फोन की कई डिटेल लीक