
दरभंगा की मेयर का बड़ा बयान
दरभंगा: इस साल होली रमजान के जुम्मे के दिन ही है। दोनों त्योहारों के एक साथ होने से कई तरह की बयानबाजी सामने आ रही है। अब नया बयान दरभंगा जिले की मेयर का है। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने दरभंगा शहर के वासियों से अपील की है और कहा है कि साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली को रोका जाय क्योंकि जुम्मा का टाइम आगे नहीं जा सकता है इसी लिए होली के लिए दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए। मेयर ने आग्रह किया कि दो घंटे तक मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखें।
अंजुम आरा ने कहा कि होली और रमजान कई बार पहले भी एक साथ हो चुका है और जिले में दोनों ही त्योहार शांति से सम्पन्न हो चुका है। मेयर ने जिला प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक की और उसके बाद ये बयान दिया है।
देखें वीडियो
बदला गया जुम्मे की नमाज का समय
किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए मस्जिदों में जुमा की नमाज़ का वक्त बदला जा रहा है। इसी कड़ी में झांसी की जामा मस्जिद के इमाम ने एक पत्र जारी कर नमाज वक्त बदलने की घोषणा की है।
यूपी के मिर्जापुर में भी जुम्मे के नमाज का समय एक घंटे आगे बढ़ा दिया गया है, जिसे अब दो बजे किया गया है। वहीं संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली साल में एक बार पड़ती है, जुमे की नमाज तो हर सप्ताह पड़नी है और ये स्थगित भी हो सकती है। अगर होली के दिन कोई व्यक्ति नमाज पढ़ना ही चाहता है तो अपने घर में पढ़ सकता है। जरूरी नहीं कि वह मस्जिद में ही जाए और अगर जाना है तो रंग से परहेज न करें।’
(दरभंगा से अरविंद कुमार की रिपोर्ट)