सिनेमाघरों में होली पर रिलीज होंगी साउथ की ये 5 फिल्में, त्यौहार का मजा होगा डबल


new south films release
Image Source : INSTAGRAM
होली का मजा होगा डबल

साउथ सिनेमा पिछले कुछ हफ्तों से अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बना हुआ। इस हफ्ते बड़े पर्दे पर आने वाली कई लॉ और बिग बजट फिल्में होली वीक में धमाका करने को तैयार है, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 14 मार्च होली के दिन सिर्फ ओटीटी पर ही नहीं बल्कि सिनेमाघरों में भी कई साउथ मूवीज रिलीज होने जा रही हैं। आइए आपको इन फिल्मों की लिस्ट बता देते हैं।

होली पर सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में-

स्वीटहार्ट


कास्ट: रियो राज, सुरेश चक्रवर्ती, गोपिका रमेश, रेन्जी पनिकर

रिलीज की तारीख: 14 मार्च, 2025

रियो राज और गोपिका रमेश अभिनीत फिल्म ‘स्वीटहार्ट!’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। युवान शंकर राजा की यह रोमांटिक कॉमेडी एनिमेटर वासु के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी अचानक से जिंदगी तब उलट जाती है जब उसकी साथी मनु अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा करती है।

वरुणन

कास्ट: राधा रवि, चरण राज, दुष्यंत जयप्रकाश

रिलीज की तारीख: 14 मार्च, 2025

राधा रवि अभिनीत तमिल एक्शन फिल्म ‘वरुणन’ इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन जयावेलमुरुगन ने किया है। इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं जो होली के दिन सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है।

रॉबर

कास्ट: मेट्रो सत्या, डेनियल एनी पोप, दीपा शंकर, जयप्रकाश

रिलीज की तारीख: 14 मार्च, 2025

यह तमिल क्राइम थ्रिलर चेन्नई के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को ढालने के लिए बहुत संघर्ष करता है। जैसे-जैसे वह डकैती की राह में आगे बढ़ता है। उसे इस दौरान एक महिला की दुखद मौत का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद कहानी में नया खतरनाक मोड़ आता है।

पेरुसु

कास्ट: वैभव रेड्डी, निहारिका एनएम, सुनील कुमार रेड्डी, चांदनी तमिलारासन

रिलीज की तारीख: 14 मार्च, 2025

वैभव रेड्डी और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी निहारिका एनएम स्टारर ‘पेरुसु’ 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। इस कॉमेडी-ड्रामा का निर्माण प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज ने किया है।

कोनजम कधल कोनजम मोधल

कास्ट: श्रीकांत, पूजिता पोन्नदा, के आर विजया, दिल्ली गणेश, डी सिंगमपुली

रिलीज की तारीख: 14 मार्च, 2025

‘कोनजम कधल कोनजम मोधल’ उन दो व्यक्तियों की कहानी है जो मानते हैं कि पैसा ही सब कुछ है। हालांकि, जब उन्हें एक-दूसरे के बारे में सच्चाई का पता चलती है तो उनकी दुनिया बिखर जाती है और वह हैरान रह जाते हैं। इस फिल्म के बाकी हिस्से में दिखाया गया है कि इस रोमांटिक कॉमेडी में कपल काफी बदल जाते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *