चंडीगढ़ के VIP इलाके में तेज रफ्तार पोर्श कार का कहर, तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत


पोर्श कार का कहर

पोर्श कार का कहर

चंडीगढ़ के वीआईपी एरिया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। देर रात सेक्टर- 4 के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार में आ रही पोर्श कार ने पहले एक्टिवा सवार दो युवतियों को टक्क मारी। इसके बाद आगे जाकर एक और एक्टिवा को टक्कर मारी, जिस पर सिर्फ एक चालक सवार था, जिसकी दर्दनाक मौत हो गई।

कैसे हुआ भीषण हादसा?

एक्टिवा चालक के सामने आकर पोर्श कार का इंजन उसमें फंस गया और गाड़ी, एक्टिवा को घसीटते हुए काफी दूर तक लेकर चली गई। इस दौरान पोर्श कार पहले बिजली के खंभे से टकराई, फिर ट्रैफिक साइन बोर्ड को तोड़ते हुए सीधे पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी के इंजन में फंसी एक्टिवा के दो टुकड़े हो गए और एक्टिवा चालक की मौत हो गई।

पोर्श कार का कहर

Image Source : INDIATV

पोर्श कार का कहर

गाड़ी चालक हुआ गिरफ्तार

वहीं, पहले हादसे में एक्टिवा पर सवार दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें पुलिस ने पीजीआई (पंजाब मेडिकल इंस्टीट्यूट) में दाखिल कराया गया, जहां उनकी इलाज चल रही है। हादसे के बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोर्श गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने पोर्श चालक के खिलाफ लापरवाही, तेज रफ्तार और सड़क हादसे की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी?

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि पोर्श गाड़ी सेक्टर-21 निवासी संजीव के नाम पर रजिस्टर्ड है। मृतक की पहचान नयागांव निवासी अंकित के रूप में हुई, जबकि घायल युवतियों की पहचान सोनी और गुरलीन के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें-

हिंदू एक्टिविस्ट चक्रवर्ती सुलिबेले का विवादित बयान, कहा- ‘अब दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने धर्म में लाएं’

Photos: PM मोदी का मॉरीशस में हुआ जोरदार स्वागत, गीत गवई में गाया गया- धन्य हो देश हमारा…

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *