
बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम और कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक के बीच में हुई बातचीत को सदन की कार्यवाही से हटा दिया है। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को भाजपा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और बीजेपी के ही विधायक रामकुमार गौतम आपस में भीड़ गए। गोहाना की मशहूर जलेबी से शुरू हुई बातचीत गोबर तक पहुंच गई। आपसी नोंकझोंक के दौरान सदन के अंदर अमर्यादित शब्द भी कहे गए, जिन्हें बाद में विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही से हटा दिए।
हरियाणा विधानसभा में मंत्री-भाजपा MLA भिड़े
दरअसल, जींद के सफीदों से बीजेपी के विधायक रामकुमार गौतम ने गोहाना की जलेबी का जिक्र करते हुए कहा, कहते हैं कि गोहाना की जलेबी देसी घी के बनाए जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। वहां देसी घी की बजाय दूसरे वनस्पति तेलों का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत गंदगी है, कोई भूल कर भी गोहाना की जलेबी ना खाए। इस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक राम कुमार गौतम तो शर्त लागाकर 10 किलो गोबर भी पी गए थे। इस बात से रामकुमार गौतम इतने नाराज हुए कि अपनी ही सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा पर एक के बाद एक कई भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए।
मंत्री ने मेरे रिश्तेदार के पैसे मारे- BJP विधायक
रामकुमार गौतम ने कहा, ”अरविंद शर्मा लोगों से पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर पैसे लिए है, मेरे रिश्तेदार से 10 लाख रुपये लिए थे। अरविंद शर्मा मंत्री बन गया लेकिन मंत्री के काबिल नहीं है।” इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सख्त लहजे में कहा कि इस तरह का व्यवहार सदन में मान्य नहीं है। उन्होंने अरविंद शर्मा की तरफ से रामकुमार गौतम पर की गई टिप्पणी में इस्तेमाल शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया।
यह भी पढ़ें-
हरियाणा में ऐसे लोगों को मिलेगा 3000 रुपये हर महीने पेंशन, सरकार ने इन लोगों को भी दी खुशखबरी