
आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि बिहार के जो भी खिलाड़ी मेडल लाएंगे। उन्हें DSP बनाएंगे। बिहार से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी प्रतिभाएं निकलेंगी। तेजस्वी यादव ने ये बात हाजीपुर जिले के एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कही है। क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में पहुंचकर तेजस्वी यादव ने पिच पर बल्लेबाजी भी की।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया खटारा
इसके साथ ही बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वर्तमान सरकार खटारा है। मुख्यमंत्री थका हारा है। खटारा गाड़ी पर हम यात्रा नहीं कर सकते ये कभी भी धोखा दे सकती है। 20 साल पुरानी सरकार धुंआ ज्यादा देने लगी है। इसको बदलकर नई सरकार लाना है।’
देश स्तर के खिलाड़ी को लाएंगे टूर्नामेंट में
हाजीपुर जिले के बिद्दूपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे पहुंचे तेजस्वी ने ऐलान किया की यहां हम अपनी दादी के नाम पर टूर्नामेंट कराएंगे। देश स्तर के खिलाड़ी को बुलाने का काम करेंगे। यहां सभी पंचायत स्तर पर एक-एक टीम बनाना है। इसके बाद एक-दूसरे पंचायत में टूर्नामेंट कराएंगे। हम लोगों की सरकार स्पोर्ट पालिसी लाई थी। इसके अंतर्गत बिहार के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ी को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान बनाया गया है। हम लोगों ने 73 युवाओं को नौकरी दी है।
पंचायत स्तर पर बनाई जाएगी टीम
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘स्वर्गीय दादी के नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंट हो मेरी इच्छा है। राघोपुर के ही पंचायत स्तर पर टीम बनाकर मुकाबला होगा। बिहार में आरजेडी की सरकार बनते ही एक महीने के अंदर राघोपुर विधानसभा में स्पोर्ट्स क्लब बनेगा। यहीं से खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे निकलेंगे।’
आगे क्यों नहीं खेल पाए क्रिकेट, तेजस्वी ने बताया
तेजस्वी यादव ने अपनी क्रिकेट लाइफ के बारे में कहा कि पैर के दोनों लिगामेंट टूट जाने के कारण वह खेल नहीं पाए। खिलाड़ियों को हारने की अफसोस नहीं होना चाहिए। जीतने वाले खिलाड़ियों को जीत का घमंड नहीं होना चाहिए।
रिपोर्ट- राजा बाबू