सामंथा ने मिटाई एक्स हसबैंड की एक और निशानी? वेडिंग गाउन के बाद इंगेजमेंट रिंग का कर दिया ये हाल


Samantha Ruth Prabhu
Image Source : INSTAGRAM
सामंथा रुथ प्रभु।

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और उनके पति नागा चैतन्य का करीब 4 साल पहले तलाक हो गया था। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। दोनों ने कभी अपने तलाक की वजह पर खुलकर चर्चा नहीं की, लेकिन इनके फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था। तलाक के कुछ साल बाद सामंथा ने अपनी सफेद वेडिंग गाउन को ब्लैक बॉडी कॉन ड्रेस में बदल दिया और अब ऐसा लग रहा है कि ‘सिटाडेल: हनी बनी’ एक्ट्रेस ने अपनी रिंग के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है और नेटिज़ेंस ने एक्टर द्वारा किए गए नए बदलाव को तुरंत नोटिस कर लिया।

सामंथा ने अंगूठी के साथ क्या किया?

सूरत के ज्वेलरी डिजाइनर ध्रुमित मेरुलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बताया जा रहा है कि सामंथा ने अपनी सगाई की अंगूठी को खूबसूरत पेंडेंट में बदल दिया है। धूमित ने वीडियो में बताया है कि अपनी शादी की ड्रेस बदलने वाली सामंथा ने अब अपनी शादी की अंगूठी में भी बदलाव किया है। उन्होंने नागा चैतन्य द्वारा अपनी शादी के दौरान दी गई हीरे की अंगूठी से एक नेकलेस बनाया है। वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने सैम को उनकी कई इंस्टाग्राम तस्वीरों में उनकी शादी की अंगूठी से बने पेंडेंट को पहने हुए देखा।

सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य का रिश्ता

आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 4 साल की दोस्ती के बाद करीब 6 साल तक डेट किया। उन्होंने साल 2017 में गोवा में शादी की थी। पूर्व जोड़े ने दो शादियां की थीं, एक दक्षिण भारतीय और फिर क्रिश्चिन रीति-रिवाजों से दोनों ने दोबारा शादी की। हालांकि, 2021 में उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। अलग होने के बाद, साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने कुछ महीने पहले ही मेड इन हेवन एक्टर शोभिता धुलिपाला से शादी की है। नागा के परिवार ने अपनी दूसरी बहू का स्वागत बड़े धूमधाम से किया। जबकि, सामंथा को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।

सामंथा और नागा चैतन्य के रीसेंट प्रोजेक्ट

सामंथा को आखिरी बार राज और डीके की सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था। प्राइम वीडियो सीरीज में सामंथा के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन लीड रोल में नजर आए थे। दूसरी ओर, नागा चैतन्य ने कई फ्लॉप फिल्मों के बाद आखिरकार साई पल्लवी अभिनीत ‘थंडेल’ के साथ एक हिट फिल्म दी। सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अब वह राज और डीके की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘रक्त ब्रह्मंड’ और उनके होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘बंगाराम’ में दिखाई देंगी। वहीं दूसरी ओर, चैतन्य ‘एनसी 24’ में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *