9 साल तक झेली पति की मार, दो बार टूटी शादी, तलाक के लिए चुकाई भारी कीमत, अब 44 की उम्र में भी है नंबर 1 डीवा


Shweta tiwari
Image Source : INSTAGRAM
श्वेता तिवारी।

हर किसी की कहानी में अलग संघर्ष होते हैं, जिन्हें वे अपनी आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए पार करते हैं। वो परिस्थितियों से लड़ते हैं और इनसे बाहर भी निकते हैं। पुराने जमाने में महिलाओं की शादी टूटना आम बात नहीं थी। शादी के बाद अलगाव को खराब नजरिये से देखा जाता था। अब तलाक भले ही आम बात हो गई हो, लेकिन कुछ साल पहले तक इसे सामाजिक कलंक से कम नहीं आंका जाता था। फिल्मी दुनिया की कई अभिनेत्रियों को भी तलाक के चलते होने वाले सितम झलने पड़े। कई सितारे ऐसे रहे जिन्हें कई बार तलाक लेना पड़ा। पर्दे पर भले ही ये सफल रहे लेकिन व्यक्तिगत असफलताओं के लंबे दौर से गुजरना पड़ा। आज ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिसने कई पर्सनल प्रॉबल्म्स के बाद भी खुद को मजबूती से संभाला और समय के साथ वो आगे बढ़ती रहीं। 

12 साल में शुरू किया था काम

यह एक ऐसी ही अभिनेत्री की कहानी है जिसने 12 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। अपनी प्रतिभा और अभिनय कौशल के कारण उन्होंने टीवी उद्योग में अपने लिए जगह बनाई और आज हर घर में पहचानी जाती हैं। हालांकि उनके लिए ये यात्रा हरगिज आसान नहीं रही। निजी जिंदगी में इस एक्ट्रेस ने कई सितम झेले। इस अभिनेत्री को किशोरावस्था में ही प्यार हो गया था और अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर काफी कम उम्र में शादी कर ली थी। कुछ साल बाद कपल एक लड़की का माता-पिता बन गया जो आज फिल्म इंडस्ट्री की एक और मशहूर अभिनेत्री है। इससे इतर दोनों की शादी में समस्याएं आने लगीं और दोनों ने का रिश्ता एक बदसूरत मोड़ ले लिया और दोनों को एक मुश्किल तलाक से गुजरना पड़ा। जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि श्वेता तिवारी हैं। 

भोजपुरी इंडस्ट्री में किया काम

श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी इंडस्ट्री से की लेकिन जल्द ही हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रख लिया। कुल मिलाकर उनका करियर लगभग दो दशकों तक फैला हुआ है। 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने एकता कपूर के टीवी धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ में मुख्य भूमिका निभाई, वो प्रेरणा के रोल में नजर आईं। उस समय टीवी शो को केवल प्यार और समर्थन मिला, जिससे इसकी टीआरपी आसमान छू रही थी। वह शो की शुरुआत में लगभग 5000 रुपये कमाती थीं और शो के समाप्त होने तक वह प्रतिदिन 2.25 लाख रुपये लेने लगीं, जिससे वह उस समय सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी बन गई थीं। 

छोटी उम्र में ही कर ली थी शादी

बाद में उन्होंने ‘नच बलिए सीजन 2’ में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और 2010-2011 में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 की विजेता के रूप में उभरीं। उन्होंने विभिन्न टीवी शो और रियलिटी शो में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। प्रशंसकों के अपार प्यार और फैनडम के साथ उनका निजी जीवन भी कभी छिपा नहीं था। श्वेता तिवारी ने 18 साल की उम्र में निर्देशक राजा चौधरी से शादी की थी। वह उनसे पांच साल बड़े थे और उन्होंने अपने दोनों परिवारों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की। उनकी बेटी पलक तिवारी एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू कर चुकी हैं। इस शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कई बार बात की और बताया कि राजा रोज नशे में घर आते थे और फिर उन्हें पीटते थे। ये सिलसिला 9 साल तक चला और फिर उन्होंने अलग होने का फैसला किया।

पीटता था पति

गल्टा इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में श्वेता तिवारी ने दावा किया कि राजा चौधरी उन्हें नियमित रूप से पीटते थे। अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि राजा उनके धारावाहिकों के सेट पर हंगामा करते थे। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस रिश्ते से बाहर आने से किसने रोका तो श्वेता ने कहा, ‘मेरे पूरे परिवार में, किसी ने कभी प्रेम विवाह नहीं किया था, मैंने किया था। हमारे परिवार में जातिगत समस्याएं भी थीं, फिर भी मैंने अंतरजातीय विवाह किया। लोगों ने पहले ही मेरी मां को ताना मारना शुरू कर दिया था और मेरी शादी को जज करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा अगर मैंने तलाक के लिए अर्जी दी होती तो यह पूरी तरह से अलग बात होती। उस समय ऐसा नहीं था कि मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं थी, बल्कि यह भावनात्मक रूप से लिया गया फैसला था।’

5 साल बाद हुआ था तलाक

ऐसे में एक्ट्रेस को तलाक लेने में 5 साल लग गए। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पति को एक मोटी रकम देनी पड़ी थी। श्वेता तिवारी ने उन्हें मुंबई के मलाड में अपना 1 BHK फ्लैट दिया। श्वेता अपने पूर्व पति राजा के साथ इस फ्लैट की मालकिन थी, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की कस्टडी के बदले में अपना फ्लैट राजा को सौंप दिया। फिर एक्ट्रेस ने 2013 में तीन साल तक डेटिंग करने के बाद अभिनेता अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। इस जोड़े ने एक बेटे रेयांश कोहली को जन्म दिया, लेकिन ये शादी भी नहीं चल सकी और एक्ट्रेस ने अभिनव पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया। फिलहाल अब एक्ट्रेस अकेले ही अपने बच्चों के साथ रह रही हैं। 44 की उम्र में भी वो किसी डीवा से कम नहीं लगतीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *