प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज इंडसइंड बैंक को मंगलवार को जोरदार झटका लगा है। कंपनी के शेयर में मानो भूचाल आया हो। इंडसइंड बैंक का शेयर भाव आज कारोबार की शुरुआती घंटे में 20 प्रतिशत लुढ़क गया। शेयर पर लोअर सर्किट लग गया। मंगलवार को इंडसइंड बैंक का शेयर 20.01 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 52-सप्ताह के निचले स्तर 720.35 रुपये के लेवल पर चला गया। बैंक की आंतरिक समीक्षा में दिसंबर 2024 तक इसके नेटवर्थ पर करीब 2.35% का विपरीत प्रभाव पड़ने का अनुमान लगाया गया था। शेयर में यह गिरावट मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक थी।