Starlink सर्विस को लेकर Airtel का बड़ा ऐलान, SpaceX के साथ मिलकर लॉन्च होगी सैटेलाइट सर्विस


Elon Musk, Elon Musk SpaceX, satellite communication satellite communications services
Image Source : फाइल फोटो
स्पेस एक्स के साथ मिलकर एयरटेल लॉन्च करेगा सैटेलाइट सर्विस।

भारत में सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सर्विस को लेकर पिछले कई महीनों से खबरें सामने आ रही हैं। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने सैटेलाइट सर्विस को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंपनी के मुताबिक एयरटेल एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ मिलकर भारत में सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सर्विस को लॉन्च करेगी।

कंपनी ने अपने आने वाली सैटेलाइट सर्विस के बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि उसने  में स्टारलिंक की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी के मुताबिक यह पार्टनरशिप भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट बेस्ड कम्यूनिकेशन राइट्स प्राप्त करने के अधीन है। एयरटेल ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच हुई इस पार्टनरशिप से यह भी पता लगाया जा सकेगा कि स्टारलिंक को किस तरह से अलग अलग क्षेत्रों में विस्तारित किया जा सकता है।

मील का पत्थर है ये कदम

Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल के करोड़ों ग्राहकों तक स्टारलिंक की सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक मील का पत्थर है। यह कदम सैटेलाइट कनेक्टिविटी के  प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि इस कदम से उन क्षेत्रों में भी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस लाने की क्षमता बढ़ेगी जिन दूर दराज इलाकों में अभी इसे ला पाना संभव नहीं है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए हर एक व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय तक हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी संभव हो पाएगी।

कंपनी के पास है सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए पूरी क्षमता

आपको बता दें कि इससे पहले 21 फरवरी को कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया था कि एयरटेल के पास सैटेलाइट कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी क्षमता है। सरकारी तरफ से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसकी सेवाएं शुरू हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक पिछले काफी समय से भारत में एंट्री करने की कोशिश कर रही है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- BSNL का लेकर ऑया नया ऑफर, लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में एक महीने की मिलेगी एक्स्ट्रा वैलिडिटी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *