Tesla के शेयर 15% लुढ़के, साल 2020 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानें वजह और भाव


टेस्ला इंक के शेयरों में अनुमान के मुताबिक साल 2025 तक इसमें गिरावट जारी रहेगी।

Photo:INDIA TV टेस्ला इंक के शेयरों में अनुमान के मुताबिक साल 2025 तक इसमें गिरावट जारी रहेगी।

एलन मस्क के स्वामित्व वाली दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर में सोमवार (अमेरिकी समय के मुताबिक)  को भारी गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट पर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत लुढ़क गया, जो साल 2020 के बाद से एक दिन में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी के लिए बीते चार सालों में यह सबसे खराब कारोबारी दिन था। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, बीते शुक्रवार को, टेस्ला ने घाटे का अपना सातवां लगातार सप्ताह खत्म किया, जो 2010 में नैस्डैक में अपनी शुरुआत के बाद से सबसे लंबा नुकसान का सिलसिला था।

शेयर 50% से ज्यादा लुढ़क चुके

आपको बता दें, बीते 17 दिसंबर को 479.86 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से टेस्ला के शेयर 50% से ज्यादा लुढ़क चुके हैं। इस वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है। टेस्ला के मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) में 800 अरब डॉलर से ज्यादा की कमी आई है। सोमवार को शेयर के इतिहास में सातवां सबसे खराब कारोबारी दिन रहा।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *