एलन मस्क के स्वामित्व वाली दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर में सोमवार (अमेरिकी समय के मुताबिक) को भारी गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट पर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत लुढ़क गया, जो साल 2020 के बाद से एक दिन में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी के लिए बीते चार सालों में यह सबसे खराब कारोबारी दिन था। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, बीते शुक्रवार को, टेस्ला ने घाटे का अपना सातवां लगातार सप्ताह खत्म किया, जो 2010 में नैस्डैक में अपनी शुरुआत के बाद से सबसे लंबा नुकसान का सिलसिला था।
शेयर 50% से ज्यादा लुढ़क चुके
आपको बता दें, बीते 17 दिसंबर को 479.86 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से टेस्ला के शेयर 50% से ज्यादा लुढ़क चुके हैं। इस वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है। टेस्ला के मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) में 800 अरब डॉलर से ज्यादा की कमी आई है। सोमवार को शेयर के इतिहास में सातवां सबसे खराब कारोबारी दिन रहा।