पाकिस्तानी सेना की इस हरकत पर भड़के बलूच विद्रोही, 50 बंधकों का कर दिया कत्ल


बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक
Image Source : AP
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक

BLA Kills Hostages: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना की आक्रामकता का करारा जवाब दिया है। बलूच विद्रोहियों ने 50 और बंधकों की हत्या कर दी है। इससे पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच विद्रोहियों ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने 190 यात्रियों को बचाते हुए 30 आतंकियों को मार गिराया है। बलूच विद्रोहियों ने मंगलवार को ट्रेन को हाईजैक कर लिया था।

जारी है मुठभेड़

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। 9 डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी  बलूच विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया था। ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। 

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की प्रेस रिलीज

Image Source : SOCIAL MEDIA

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की प्रेस रिलीज

जारी रहेगा अभियान

सेना और ‘फ्रंटियर कोर’ सहित सुरक्षा बल क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास ट्रेन को हाईजैक करने वाले आतंकियों से मुकाबला कर रहे हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि जब तक सभी यात्रियों को बचा नहीं लिया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा। रिंद ने कहा कि बंधक स्थिति के कारण सुरक्षा बल अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। 

बीएलए ने दी है चेतावनी 

बीएलए ने चेतावनी भी दी है कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई अभियान चलाती है, तो ‘‘सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।’’ इस समूह पर पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका में प्रतिबंध है। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले वर्ष नवंबर में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और 62 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद रेलवे ने कई सेवाएं स्थगित कर दी थीं। 

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में ट्रेन को किया हाईजैक

Image Source : AI

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में ट्रेन को किया हाईजैक

अपने आकाओं से संपर्क में हैं आतंकी

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि हमले में कितने आतंकी शामिल हैं लेकिन उनमें से कुछ अपने आकाओं के संपर्क में रहने के लिए सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान रेलवे ने पेशावर और क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आपात स्थिति डेस्क स्थापित की है क्योंकि चिंतित रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं। पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा से पेशावर के लिए ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की थी।

यह भी पढ़ें:

Pakistan Train Hijack: यात्रियों ने सुनाई आपबीती, बोले ‘कयामत जैसा खौफनाक था मंजर’

बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैक के बाद डरा पाकिस्तान! उठाए एहतियाती कदम, क्वेटा के लिए रेल सेवाएं निलंबित

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *