अफगानिस्तान के खिलाफ इस देश ने रद्द की अपनी घरेलू सीरीज, वजह चौंकाने वाली है!


AFG
Image Source : AP
अफगानिस्तान

Ireland International fixtures for summer 2025: क्रिकेट आयरलैंड की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। क्रिकेट आयरलैंड ने 11 मार्च को अपना इंटरनेशनल शेड्यूल जारी किया, जिसमें 9 से 18 अप्रैल के बीच पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, थाईलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले महिला 50 ओवर के वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच के अलावा इंग्लैंड मेन्स T20I टीम और जिम्बाब्वे महिला टीम के ऐतिहासिक दौरे शामिल हैं।

आयरलैंड ने इस साल अफगानिस्तान के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज की मेजबानी करने की योजना को रद्द कर दिया है। इसके पीछे की वजह फंड की कमी को बताया गया है। मेन्स फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के मुताबिक, आयरलैंड को अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट और तीन वनडे और तीन T20I मैच खेलने थे। हालांकि, अब आयरलैंड की ओर से सभी सात मैच रद्द कर दिए गए हैं। आयरलैंड ने 2017 में ICC का फुल मेंबर बनने के बाद से खेले गए 10 टेस्ट मैचों में से केवल दो की मेजबानी की है। उन्होंने 2024 में UAE में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अपनी पहली जीत हासिल की और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ दो और टेस्ट जीते।

इस साल आयरलैंड मेन्स टीम मई और जून में क्रमशः वनडे और T20I सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी, जबकि इंग्लैंड की मेन्स टीम सितंबर में आयरलैंड में अपनी पहली T20I सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। आयरलैंड की टीम 15 जुलाई से 8 अगस्त के बीच स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के साथ यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग में भी खेलेगी।

आयरलैंड की मेन्स टीम का शेड्यूल 

मई 2025

आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज मेन्स वनडे सीरीज

  • 21 मई: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (पहला वनडे, क्लोंटारफ)
  • 23 मई: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (दूसरा वनडे, क्लोंटारफ)
  • 25 मई: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (तीसरा वनडे, क्लोंटारफ)

जून 2025

आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज मेन्स T20I सीरीज

  • 12 जून: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (पहला T20I, ब्रेडी)
  • 14 जून: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (दूसरा T20I, ब्रेडी)
  • 15 जून: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (तीसरा T20I, ब्रेडी)

सितंबर 2025

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड मेन्स T20I सीरीज

  • 17 सितंबर: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (पहला T20I, मालाहाइड)
  • 19 सितंबर: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (दूसरा T20I, मालाहाइड)
  • 21 सितंबर: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (तीसरा T20I, मालाहाइड)

यह भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आई राहत भरी खबर, कोच ने लिया बड़ा फैसला

मेजबान न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, T20I सीरीज से बाहर हुईं 3 स्टार खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *