‘केस हो जाए तो डरना तो पड़ेगा ही’, औरंगजेब विवाद को लेकर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस स्टेशन पहुंचे अबू आजमी


विधायक अबू आजमी
Image Source : PTI
विधायक अबू आजमी

मुंबई: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी औरंगज़ेब पर टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज और शिवाजी महाराज का सम्मान करता हूं। बिना कुछ किए केस हो जाए तो डरना तो पड़ेगा ही।

केस हो जाए तो डरना तो पड़ेगा ही- आजमी

अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन साइन करने पहुंचे तो उन्होंने इंडिया टीवी से कहा बिना कुछ किए केस हो जाए तो डरना तो पड़ेगा ही; छत्रपति संभाजी महाराज और शिवाजी महाराज का सम्मान करता हूं। इस मामले में एंटीसिपेटरी बेल मैंने ले लिया है। मुझे तीन दिन पुलिस स्टेशन जाकर साइन करना है। इसमें तो कोई केस ही नहीं बनता था, पर अब मैं डरता तो जरूर हूं, जब बिना कुछ किए ही केस हो जा रहा है। लोग आतंकवादी कह दे रहे हैं।

महापुरुषों के अपमान करने पर होना चाहिए केस

विधानसभा को लेकर कहा कि मैं भी तो चाहता हूं, असेंबली ठीक से चले। जैसे हालत हैं सरकार से तो डरता ही हूं और छत्रपति संभाजी महाराज और शिवाजी महाराज का मैं बहुत सम्मान करता हूं। कोई अगर महापुरुषों का अपमान करता है तो उसके खिलाफ केस होना चाहिए उस पर सजा होनी चाहिए।

पुलिस को पड़ी कोर्ट से डांट- आजमी

इससे पहले, मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन पहुंचने के पहले अबु आजमी ने एएनआई से बात की और कहा, “मैं मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन जा रहा हूँ।, मुझे बेल मिल गई है। अदालत ने मुझे पुलिस स्टेशन जाकर तीन दिनों तक पुलिस के सामने साइन करने के लिए कहा है। आगे कहा कोर्ट ने खुद पुलिस से पूछा कि आपने इनका स्टेटमेंट पढ़ा तो पुलिस ने कहा नहीं, इस पर कोर्ट ने कहा कि आपने ऐसे कैसे एफआईआर कर दिया।”

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब असली और नकली पनीर बना मुद्दा! BJP विधायक की तरफ से आया बड़ा बयान


महाराष्ट्र: औरंगजेब विवाद में सपा नेता अबू आजमी को बड़ी राहत, कोर्ट ने अग्रिम जमानत मंजूर की

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *