
सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए जियो ने स्पेसएक्स के साथ की साझेदारी।
Mukesh Ambani Jio Elon Musk SpaceX Partnership: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 45 करोड़ से अधिक ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। जियो की तरफ से बुधवार को एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी का ऐलान किया गया। जियो ने स्पेसएक्स के साथ यह पार्टनरशिप भारत में स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड सैटेलाइट इंटरनेट सर्वि (satellite internet service)स को उपलब्ध कराने के लिए की है। जियो (Jio SpaceX agreement) के इस समझौते के बाद अब जल्द ही देश में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के इस समझौते से ठीक एक दिन पहले एयरटेल ने भी स्टारलिंक के साथ डील करने का ऐलान किया था। फिलहाल दोनों ही कंपनियों की तरफ से स्पेसएक्स के साथ किया गया यह समझौता इस बात पर निर्भर करता है कि एलन मस्क की कंपनी को भारत में स्टारलिंक की सेवाएं बेचने के लिए सरकारी मंजूरी मिले।
रिटेल स्टोर पर मिलेंगे स्टारलिंक उपकरण
अगर सब कुछ ठीक रहता है और सरकार की तरफ से स्टारलिंक को मंजूरी मिलती है तो रिलायंस जियो अपने रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्टारलिंक के उपकरणों को उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों के लिए स्टारलिंक की सर्विस को पहुंचाने के लिए इसके इंस्टालेशन और एक्टिवेशन के प्रॉसेस को भी आसान बनाएगी।
दूर-दराज इलाकों होगी इंटरनेट की पहुंच
जियो के मुताबिक स्पेसएक्स के साथ साझेदारी का एक मात्र उद्देश्य देश के उन दूर दराज इलाकों, ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस को पहुंचाना है जो अभी भी इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं। आपको बता दें कि इस समय रिलायंस जियो दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा ट्रैफिक वाला मोबाइल ऑपरेटर है, वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क की स्पेसएक्स लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट सर्विस में सबसे बड़ी और नंबर एक कंपनी है। दोंनों कंपनियों की इस नई डील से डिजिटल वर्ल्ड में एक नई क्रांति देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Airtel ने दिया होली का तोहफा, अब यूजर्स हफ्ते भर का बचा डेटा भी कर सकेंगे इस्तेमाल