PHOTOS: देश पर अभी से चढ़ा होली का खुमार, देखें ये शानदार तस्वीरें


  • होली अभी 14 मार्च को है लेकिन कुछ दिन पहले ही देश पर रंगों के इस त्योहार का खुमार नजर आ रहा है। सूबे के नादिया जिले में महिलाओं ने होली के पहले ही जमकर रंग खेला।

    Image Source : PTI

    होली अभी 14 मार्च को है लेकिन कुछ दिन पहले ही देश पर रंगों के इस त्योहार का खुमार नजर आ रहा है। सूबे के नादिया जिले में महिलाओं ने होली के पहले ही जमकर रंग खेला।

  • मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (IIFT) में छात्र होली मनाते हुए नजर आए। स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों की होली की बात ही कुछ और होती है।

    Image Source : PTI

    मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (IIFT) में छात्र होली मनाते हुए नजर आए। स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों की होली की बात ही कुछ और होती है।

  • वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर मसाने की होली खेलते साधु-संत और अन्य। बता दें कि मसाने की होली श्मशान में चिताओं की राख से खेली जाती है।

    Image Source : PTI

    वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर मसाने की होली खेलते साधु-संत और अन्य। बता दें कि मसाने की होली श्मशान में चिताओं की राख से खेली जाती है।

  • प्रयागराज में अभी-अभी महाकुंभ का उत्सव गुजरा है और अब होली आ गई है। शहर में लोग जमकर पिचकारियों और रंगों की खरीदारी कर रहे हैं।

    Image Source : PTI

    प्रयागराज में अभी-अभी महाकुंभ का उत्सव गुजरा है और अब होली आ गई है। शहर में लोग जमकर पिचकारियों और रंगों की खरीदारी कर रहे हैं।

  • अब होली आने वाली है तो खरीदारी भी जरूरी है। होली के त्योहार से पहले देहरादून में लोगों ने जमकर रंग और गुलाल खरीदा।

    Image Source : PTI

    अब होली आने वाली है तो खरीदारी भी जरूरी है। होली के त्योहार से पहले देहरादून में लोगों ने जमकर रंग और गुलाल खरीदा।

  • वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर होने वाली मसाने की होली में भाग लेने के लिए एक कलाकार ने बैल को अपनी सवारी चुनी। बनारस में आप होली के एक अलग ही रंग को महसूस करेंगे।

    Image Source : PTI

    वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर होने वाली मसाने की होली में भाग लेने के लिए एक कलाकार ने बैल को अपनी सवारी चुनी। बनारस में आप होली के एक अलग ही रंग को महसूस करेंगे।

  • इस तस्वीर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्राएं मंगलवार को प्रयागराज में होली का त्योहार मनाते हुए नजर आ रही हैं।

    Image Source : PTI

    इस तस्वीर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्राएं मंगलवार को प्रयागराज में होली का त्योहार मनाते हुए नजर आ रही हैं।

  • वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में होली उत्सव में भाग लेते भक्त। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जबसे बना है तबसे यहां श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है।

    Image Source : PTI

    वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में होली उत्सव में भाग लेते भक्त। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जबसे बना है तबसे यहां श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है।

  • पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के छात्रों ने होली उत्सव मनाया। होली के मौके पर शिक्षण संस्थानों में भी खूब रौनक देखने को मिलती है।

    Image Source : PTI

    पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के छात्रों ने होली उत्सव मनाया। होली के मौके पर शिक्षण संस्थानों में भी खूब रौनक देखने को मिलती है।

  • वाराणसी में होली का रंग ही कुछ और होता है। मसाने की होली खेले जाने के दौरान एक शख्स इतना भाव-विभोर हो गया कि श्मशान घाट में ही नृत्य करने लगा।

    Image Source : PTI

    वाराणसी में होली का रंग ही कुछ और होता है। मसाने की होली खेले जाने के दौरान एक शख्स इतना भाव-विभोर हो गया कि श्मशान घाट में ही नृत्य करने लगा।

  • लखनऊ में होली के त्यौहार से पहले जश्न मनाते छात्र एक दूसरे पर गुलाल लगाते हुए। होली की मस्ती ही ऐसी होती है कि सब इसमें डूब जाना चाहते हैं।

    Image Source : PTI

    लखनऊ में होली के त्यौहार से पहले जश्न मनाते छात्र एक दूसरे पर गुलाल लगाते हुए। होली की मस्ती ही ऐसी होती है कि सब इसमें डूब जाना चाहते हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *