
Image Source : Instagram
बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। बर्थडे के इस खास मौके पर फिल्मी सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। साथ ही इंडियन आइडल को इन दिनों जज कर रहीं श्रेया घोषाल को भी एक मीठा सरप्राइज मिला है। श्रेया घोषाल जैसे ही इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची वहां मौजूद लोगों ने धूमधाम से श्रेया का जन्मदिन मनाया। श्रेया घोषाल ने खुद इसका एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

Image Source : Instagram
श्रेया घोषाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे जन्मदिन पर इंडियन आइडल के सेट पर अनंत आश्चर्यों से भरा दिन। मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे, मुझे वास्तव में एक 5 साल की लड़की की तरह महसूस हुआ, जब मैंने अपने माता-पिता को भारतीय आइडल के मंच पर देखा। पूरा जीवन मेरी आंखों के सामने एक फ्लैशबैक में चला गया। टीम में हर एक व्यक्ति, मेरे दोस्त, प्रतियोगियों ने इसे इतना खास बना दिया! लव यू, भगवान मुझ पर दयालु रहे हैं।’

Image Source : Instagram
वीडियो में गायक को सिंगिंग रियलिटी शो के सेट पर एक प्यारा सा सरप्राइज मिलता हुआ दिखाया गया है। वह अपने माता-पिता को मंच पर देखकर भावुक हो गईं। क्लिप में श्रेया को अपने परिवार और सह-जजों के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए भी दिखाया गया है। घोषाल 12 मार्च को 41 साल की हो गईं।

Image Source : Instagram
इस बीच श्रेया घोषाल ने हाल ही में IIFA 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें शाहरुख मीडिया को पोज देने के बाद उनके पास आते नजर आए। उन्होंने इवेंट के ग्रीन कार्पेट से शाहरुख के साथ एक तस्वीर भी शेयर की।

Image Source : Instagram
श्रेया ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘यह जीवन भर का सबसे खास पल था। हमेशा उनकी विनम्रता और स्नेह से अभिभूत- मेगा स्टार @iamsrk को सभी एक कारण से प्यार करते हैं। @iifa ग्रीन कार्पेट पर उन्होंने मुझे गर्मजोशी से गले लगाया और आशीर्वाद देते हुए पूछा ‘बेटा तुम कैसे हो’ सबसे अच्छी यादों में से एक होगी।’

Image Source : Instagram
श्रेया घोषाल बॉलीवुड फिल्मों में कई सुपरहिट गाने गा चुकी हैं। हिंदी समेत कई भाषाओं में अपनी आवाज का समां बांध चुकीं श्रेया अब तक 852 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं। श्रेया का बीते साल रिलीज हुई फिल्म बेबी जॉन में भी गाना आया था। फिल्मों के साथ श्रेया घोषाल सिंगिग रियालिटी शो में भी हिस्सा लेती नजर आती रहती हैं।