कब आएगा ‘पंचायत’ का सीजन 4? खुद सचिव जी ने दिया नया अपडेट, बोले- हो चुकी है तैयारी


panchayat season 4
Image Source : INSTAGRAM
‘पंचायत’ सीरीज की कास्ट।

‘द फैमिली मैन सीजन 3’ जहां सुर्खियों में है, वहीं जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत सीजन 4’ भी चर्चा में आ गई है। लोग इस सीरीज का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। हर किसी को हंसाने वाली और मनोरंदन करने वाली इस सीरीज को लेकर लगातार बातें हो रही हैं। इस सीरीज के लीड एक्टर जीतेंद्र कुमार ने अपनी आने वाली वेब सीरीज की रिलीज डेट का अपडेट शेयर किया। राजस्थान के जयपुर में आयोजित IIFA 2024-25 प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा रहे जितेंद्र ने पंचायत सीजन 4 पर एक नया अपडेट शेयर किया। उन्होंने सीरीज की रिलीज डेट के बारे में संकेत दिए हैं।

जितेंद्र कुमार ने शेयर की अपडेट

जितेंद्र कुमार ने ‘पंचायत सीजन 4’ पर एक नया अपडेट शेयर किया है। सीरीज के लीडिंग एक्टर ने बताया, ‘पंचायत के सीजन चार पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि शो जल्द ही रिलीज होगा।’ ‘पंचायत 4’ पर अक्टूबर 2024 से काम चल रहा है। अभिनेता ने इसकी पुष्टि करने के लिए सेट से तस्वीरें भी साझा की थीं। बता दें कि जितेंद्र कुमार राजस्थान से हैं। इसलिए, अभिनेता को IIFA के लिए जयपुर लौटने पर गर्व महसूस हुआ।

सीरीज के स्टार हैं ये एक्टर

पंचायत में जीतेंद्र कुमार सचिव जी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शो के तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं और सभी को समान रूप से पसंद किया गया है। जीतेंद्र के अलावा, इस सीरीज में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार और सुनीता राजवर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘पंचायत’ ग्रामीण भारत की कहानी दिखाती है, यही वजह है कि इससे लोग काफी जुड़े हैं। ये ओटीटी की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। 

ऐसी थी कहानी

वेब सीरीज में अभिषेक का किरदार जीतेंद्र निभा रहे हैं, जिन्हें सचिव जी के नाम से ज्यादा जाना जाता है। ये एक शहरी व्यक्ति हैं, जिनका तबादला फुलेरा गांव में हुआ है और वे पिछले कई सालों से ग्राम पंचायत के सचिव हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित अपनी शुरुआती चुनौतियों के बावजूद, सचिव जी अब फुलेरा के लोगों से जुड़ाव महसूस करते हैं, उनके और भी करीब हैं। सीजन 3 इस संकेत के साथ समाप्त हुआ कि कोई करीबी आहत है। ‘पंचायत सीजन 4’ में इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा। पिछले सीजन की तरह ‘पंचायत 4’ भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *