
होलिका दहन 2025
Holika Dahan 2025 Upay: आज यानी कि 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। वहीं कल के दिन एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली का त्यौहार खेला जाएगा। बता दें कि होलिका का ये त्यौहार बहुत पुराने समय से मनाया जा रहा है। इसका आरंभिक शब्दरूप ‘होलाका’ बताया गया है। वहीं कुछ ग्रंथों में होलिका को ‘हुताशनी’भी कहा गया है। इसके अलावा भारत देश की संस्कृति में इस दिन को राजा हिरण्यकश्यप और होलिका पर भक्त प्रहलाद की जीत के रूप में मनाया जाता है।
पौराणिक कथा के अनुसार, होलिका असुर राजा हिरण्यकश्यप की बहन थी और उसे आग में ना जलने का वरदान प्राप्त था। वहीं हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु के परम भक्त थे, जो कि हिरण्यकश्यप को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इसलिए एक दिन हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे की विष्णु भक्ति से परेशान होकर उसे होलिका के साथ आग में जलने के लिए बिठा दिया, लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद बच गए और होलिका आग में जल गई। तभी से होलिका दहन का ये त्यौहार मनाया जाने लगा। इस दिन होलिका दहन के समय जलती हुई आग में से भक्त प्रहलाद के प्रतीक स्वरूप मिट्टी में दबाये गये डंडे को निकाला जाता है, जबकि डंडे के आस-पास लगी हुई लकड़ियों को जलने दिया जाता है।
होलिका दहन में लकड़ियों के ढेर के साथ ही गोबर के उपले या कंडे जलाने की भी प्रथा है। होलिका पूजा के बाद होली की परिक्रमा करनी चाहिए। होलिका की आग में जौ या गेहूं की बाली, चना, मूंग, चावल, नारियल, गन्ना, बताशे आदि चीजें डालनी चाहिए। इसके बाद होली की आग में जौ की बालियों को भूनकर प्रसाद के रूप में खाना और सबको बांटना चाहिए। होलिका दहन के बाद सबको होली के रंगों से टीका भी लगाना चाहिए। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि आज होलिका दहन के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में।
होलिका दहन के उपाय
– अगर आप परिवार की खुशियों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, सबके चेहरों पर खिलखिलाहट देखना चाहते हैं, तो आज आपको होलिका दहन के समय पत्तों समेत गन्ने को सेंकना चाहिए और उसको परिवार के सब सदस्यों में प्रसाद के रूप में देना चाहिए। साथ ही होलिका दहन के बाद परिवार के सब सदस्यों को गुलाल से तिलक लगाना चाहिए।
– अगर आप अपनी तिजोरियों को धन-धान्य से भरे रखना चाहते हैं, तो आज होलिका पूजन के लिए एक थाली में गेहूं की बालियां, कुछ सिक्के, हल्दी की दो गांठें और बाकी पूजा सामग्री लेकर पूजा के स्थान पर जायें और सबसे पहले होली की विधिपूर्वक पूजा करें। फिर थाली में रखी बालियों और सिक्कों की भी पूजा करें। इसके बाद गेहूं की बालियों में से कुछ बालियां और एक हल्दी की गांठ को होली में डाल दें और बाकी बची बालियों, एक हल्दी की गांठ और साथ ही थाली में रखे सिक्कों को अपने साथ घर वापस ले आयें और उन सबको एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें।
– अगर ऑफिस में कुछ दिनों से आपकी अपने सीनियर से नहीं बन रही है, तो आज आपको एक सूखा नारियल लेकर, उसे ऊपर की तरफ से काटना चाहिए और उसमें थोड़ा-सा गुड़ और कुछ अलसी के दाने डालकर होली की अग्नि में डालना चाहिए। साथ ही हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए।
– अगर आप अपने खिलाफ दुश्मनों की चाल से बचे रहना चाहते हैं, तो आज आपको गोबर के पांच उपलों की माला बनाकर होलिका दहन के समय होली में डालनी चाहिए और दोनों हाथों से होली की अग्नि की गर्माहट लेकर अपनी आंखों पर लगाते हुए कान से पीछे की तरफ ले जाना चाहिए।
– अगर आप अपने काम में ठीक से ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं, तो आज आप एक मुट्ठी काले तिल लेकर अपने सिर के ऊपर से 6 बार क्लॉक वाइज और एक बार एंटी क्लॉक वाइज़ वारकर होली की आग में डाल दें।
– अगर आप अपने कारोबार से जुड़े लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको होलिका दहन के समय होली की पांच बार परिक्रमा करनी चाहिए और हर बार परिक्रमा पूरी करने के बाद होली में मखानों की आहुति देनी चाहिए।
– अगर आपको लगता है कि आपके घर की सुख-शांति को किसी की नजर लग गई है, तो आज आपको अपने घर के दक्षिण-पूर्व कोने में 21 गोबर के उपलों के ढेर पर होली प्रज्वलित करनी चाहिए और इसके लिए आपको किसी सार्वजनिक स्थान से होली की अग्नि लानी चाहिए, यानि घर के आस-पास मोहल्ले में जो होली जलाई जाएगी, उसकी अग्नि घर पर लानी चाहिए और उस अग्नि से गोबर के उपलों में होली जलानी चाहिए। अगर आपको 21 उपले ना मिले तो उपले के छोटे-छोटे 21 टुकड़े करके उसकी होली जलाएं।
– अगर आप परिवार में रिश्तों को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, अपने परिवार को हर परेशानी से दूर रखना चाहते हैं, तो आज आपको अपने हाथ को ऊपर की तरफ करके, कच्चे सूत का धागा लेकर अपने पैर के अंगूठे से अपने हाथ की ऊंचाई तक नापना चाहिए और ऐसे ही घर के बाकी सदस्यों के साथ भी करना चाहिए। इसके बाद सारे धागों को होली की आग में जला दें।
– अगर आप परिवार में सबकी सेहत अच्छी बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको होली की आग में गेहूं की बालियां भूननी चाहिए और भूनने के बाद सबसे पहले कुछ दाने होली में डालने चाहिए। फिर थोड़े-थोड़े दाने प्रसाद के रूप में परिवार के सब सदस्यों में बांट दें और बची हुई बालियों को अगले दिन पक्षियों को खाने के लिए डाल दें। यहां एक बात यह ध्यान रखना है कि बालियां कबूतरों को नहीं डालनी है ।
– अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को हर तरह की परेशानी से बचाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर घर के बाहर चौमुखा आटे का एक दीपक जलाना चाहिए और होलिका दहन के समय होली की अग्नि में गेहूं या जौ के दानों के साथ पांच बताशों की आहुति देनी चाहिए।
– अगर आप अपने बच्चों के जीवन में हर क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज आपको अपने बच्चों को होलिका पूजन के लिए अपने साथ ले जाना चाहिए और वहां जाकर विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही होलिका दहन के समय अपने बच्चों के हाथों से नारियल फल होली की अग्नि में डलवाना चाहिए।
– अगर आप अपनी या अपने जीवनसाथी की खास इच्छा पूरी करना चाहते हैं, तो आज आपको होलिका पूजन के बाद होली की परिक्रमा करते हुए पांच बार कच्चे सूत का धागा लपेटना चाहिए। साथ ही जल चढ़ाना चाहिए।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन आज, बस इतनी देर तक रहेगा शुभ मुहूर्त, जानें सही समय और नियम
होलिका दहन की राख से जरूर करें ये उपाय, बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा, जीवन से दूर हो जाएगी सारी बाधाएं