
रूसी के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
वाशिंगटन डीसीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के समकक्ष व्लादिमिर पुतिन को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन के साथ अब युद्ध विराम से इनकार करना “रूस के लिए विनाशकारी होगा”। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी वार्ताकार यूक्रेन के साथ संभावित युद्ध विराम पर बातचीत के लिए “अभी” रूस जा रहे हैं। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब एक दिन पहले कीव ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुई अमेरिकी अधिकारियों के साथ वार्ता में रूस के साथ 30 दिनों के युद्ध विराम पर सहमति जताई है। ऐसे में अब उसको आगे बढ़ाना रूस पर निर्भर करता है। ट्रंप की ओर से यूक्रेन का यह संदेश और प्रस्ताव पुतिन के पास भेजा भी जा चुका है, लेकिन क्रेमलिन ने अभी इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है।
डेली मेल की खबर के अनुसार क्रेमलिन के ढुलमुल रवैये को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बिफर पड़े हैं। उन्होंने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी कि अगर मास्को यूक्रेन युद्ध में संघर्ष विराम पर समझौते से इनकार करता है तो उस पर कई कड़े आर्थिक और अन्य तरह के प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जो उसके लिए “विनाशकारी” साबित होगा। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ एक बैठक के बाद बोलते हुए कहा कि यूक्रेन के साथ संभावित युद्ध विराम पर बातचीत के लिए अमेरिकी वार्ताकार “अभी” रूस जा रहे हैं।
ट्रंप पुतिन से वार्ता के लिए भेज रहे अपने दूत
ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, अगर रूस अब युद्ध विराम के प्रस्ताव को नहीं मानता है तो “हम रूस के लिए बहुत बुरा कर सकते हैं। यह रूस के लिए विनाशकारी होगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता क्योंकि मैं शांति देखना चाहता हूँ। हम शायद इस दिशा में कुछ करने के करीब पहुँच रहे हैं। उम्मीद है कि हम रूस से युद्ध विराम पर सहमति प्राप्त कर सकते हैं। अगर हम ऐसा करते हैं, तो मुझे लगता है कि यह तीन साल से चल रहे इस भयानक रक्तपात को समाप्त करने का 80 प्रतिशत यही रास्ता होगा।
जेलेंस्की को भी ट्रंप दे चुके हैं ह्वाइट हाउस में ट्रेलर
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्वाइट हाउस में करीब 2 हफ्ते पहले यूक्रेन के साथ हुई बैठक में राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी सख्त चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन अगर युद्ध विराम नहीं करता है तो उसका आज से ही बुरा समय शुरू हो जाएगा। उन्होंने जेलेंस्की को इस दौरान मूर्ख राष्ट्रपति तक कह दिया था। अब ट्रंप ने पुतिन को भी उसी अंदाज में कड़ी चेतावनी दी है। मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों की वार्ता समाप्त होने के बाद ज़ेलेंस्की ने युद्ध विराम प्रस्ताव का समर्थन किया, लेकिन कहा कि वाशिंगटन को रूस को इसे स्वीकार करने के लिए मनाने की ज़रूरत है।