
मुंबई इंडियंस
WPL 2025: मुंबई इंडियंस एक बार फिर से डब्ल्यूपीएल के फाइनल में एंट्री मार दी है। एलिमिनेटर मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब पहले से ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स से उसका खिताबी मुकाबला होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो विजेता कहलाएगी।
गुजरात जायंट्स की टीम 47 रन से हारी मुकाबला
गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए एमिमिनेटर मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 47 रन से अपने नाम कर लिया। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 213 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस की ओर से सलामी बल्लेबाज हीली मैथ्यूज ने 50 बॉल पर जहां 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली, नेट सिवर ब्रंट ने भी 41 बॉल पर 77 रन ठोक दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने केवल 12 बॉल पर 36 रन बना दिए। गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के सामने असहाय से नजर आए। गुजरात जायंट्स के सामने जीत के लिए 214 रनों का बड़ा लक्ष्य था।
लगातार अंतराल पर गिरते रहे गुजरात के विकेट
गुजरात जायंट्स की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बेथ मूनी के रूप में पहला विकेट जल्द ही गिर गया। वे केवल 6 रन ही बना सकीं। इसके बाद हरलीन देवल 8 रन बनाकर चलती बनीं। गिब्सन ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया और 24 बॉल पर 34 रन बनाए। लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाई। भारती फूलमली ने जरूर 20 बॉल पर 30 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा, लेकिन उनके आउट होते ही मैच करीब करीब खत्म हो गया था। लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम के रन नहीं बन रहे थे। आखिर में पूरी टीम मिलकर केवल 166 रन ही बना सकी और इस मैच को 47 रन से हार गई।
15 मार्च को खेला जाएगा फाइनल
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल अब 15 मार्च का खेला जाएगा। जब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी। मुंंबई इंडियंस की टीम एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है, वहीं दिल्ली की टीम की कोशिश होगी कि पहली बार डब्ल्यूपीएल के खिताब को अपने नाम किया जाए। दो काफी मजबूत टीमें फाइनल में पहुंची हैं, इसलिए उम्मीद है कि फाइनल भी धमाकेदार होगा।
यह भी पढ़ें
आईपीएल 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस ‘धोखेबाज’ खिलाड़ी को किया बैन
टीम को अचानक लगा करारा झटका, ये खिलाड़ी चार महीने के लिए बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में लगी थी चोट