
गौरी स्प्राट और आमिर खान।
आमिर खान ने गुरुवार को मुंबई के एक होटल में अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन रखा। उन्होंने मीट एंड ग्रीट इवेंट के दौरान अपनी लाइफ से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा किया। लंबे वक्त से अफवाहें थीं कि एक्टर किसी गौरी नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने इन अफवाहों को सच करार दिया। हालिया कार्यक्रम में आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाकर सभी को हैरत में डाल दिया है। आज अपना जन्मिदन मना रहे आमिर खान ने गौरी को कार्यक्रम में मौजूद मीडियाकर्मियों से मिलवाया और उनके बारे में कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
कौन हैं गैरी स्प्राट
गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं। गोरी बैंगलोर में एक सैलून चलाती थीं। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बैंगलोर में ही गुजारी है। वो रीता स्प्राट की बेटी हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी नामक फैशन कोर्स किया। वह वर्तमान में मुंबई में एक BBlunt सैलून भी चला रही हैं। गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गौरी ने स्वीकार किया कि वह अब आमिर के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं। गौरी का एक छह साल का बच्चा है और वह आमिर को 25 साल से जानती हैं। उन्होंने 18 महीने पहले डेटिंग शुरू की थी।
बेटे के साथ गौरी स्प्राट।
‘कैटरीना से भी सुंदर मेरी गर्लफ्रेंड’
गौरी स्प्रैट एंग्लो-इंडियन हैं। उनके पिता तमिल-ब्रिटिश हैं और उनकी मां पंजाबी-आयरिश हैं। गौरी से जब उनक पहचान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो भारतीय हैं। आमिर ने खुलासा किया कि गौरी के दादा एक ब्रिटिश थे, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ाई लड़ी थी और इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने उनके बारे में अपनी पुस्तक में जिक्र भी किया है। वहीं आमिर खान ने गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से भी सुंदर है। जब मैं उसके साथ होता हूं तो घर जैसा महसूर करता हूं।’ आमिर खान ने शादी के सवाल पर कहा, ‘इस उम्र में क्या मुझे शादी शोभा देती है?’ आगे उन्होंने कहा कि शादी का अभी उन्हें पता नहीं लेकिन वो फिलहाल प्यार में हैं और उनके परिवार और बच्चों ने उनके रिश्ते को स्विकार लिया है।
गैरी स्प्राट।
आमिर ने कैसे छिपाया अपना प्यार
आमिर ने बताया कि उन्होंने यह सब कैसे किया। अभिनेता ने कहा, ‘एक तो वह बेंगलुरू में रहती हैं या हाल के दिनों तक वहीं रहती थीं। इसलिए मैं उनसे मिलने के लिए फ्लाइट से जाता था और वहां मीडिया की नजर भी कम होती है। इसलिए हम रडार से दूर रहते थे।’ आमिर ने मजाक करते हुए कहा, ‘मेरे घर पर फोकस थोड़ा कम है। आप लोग चीजें मिस कर देते हो। देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को।’ बता दें, बीच में खबरें आई थीं कि आमिर इंडस्ट्री से बाहर की किसी लड़की को डेट कर रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।