
एक ही परिवार के तीन लोगों को मारी गोली।
पटना: जिले के नौबतपुर के छोटी टंगरैला गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली लगी है। तीनों घायलों को इलाज के लिए पटना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें पटना के एम्स में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार की रात में ही परिवार के एक सदस्य ललन यादव की मौत हो गई, जबकि उनके भतीजे प्रेम कुमार और प्रेमजीत घायल हैं। दोनों घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दोस्तों को बुलाकर की फायरिंग
घटना की जानकारी देते हुए प्रेम कुमार के छोटे भाई अमरजीत कुमार ने बताया कि प्रेम कुमार पटना के मेट्रो प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं प्रेमजीत इंजीनियरिंग करने के बाद पटना में निजी जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके चाचा ललन यादव किसान हैं। होलिका दहन से पूर्व उनके चाचा ललन यादव गांव के किराना दुकान से कुछ सामान खरीद रहे थे। इसी दौरान गांव के बिट्टू सिंह ने चाचा के साथ अभद्र व्यवहार किया। मना करने पर उसने फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया। मोटरसाइकिल से पहुंचे बिट्टू के तीन साथियों ने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस टीम पर भी की फायरिंग
अमरजीत ने आगे बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनते ही प्रेम कुमार और प्रेमजीत बाहर निकाल कर आए। इस बीच अपराधियों ने उनके चाचा ललन यादव और दोनों दोनों भाई प्रेम कुमार एवं प्रेमजीत पर गोलीबारी कर दी। इस क्रम में ललन यादव को तीन गोली लगी, जबकि प्रेम कुमार और प्रेमजीत को एक-एक गोलियां लगीं। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।
एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अपराधी वहां से भाग निकले, जबकि पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम हरिओम कुमार बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और गोली भरा मैगजीन बरामद किया है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिम सरथ आर एस ने बताया कि अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। (इनपुट- बिट्टू कुमार)
यह भी पढ़ें-
सूटकेस में मिला महिला का कटा सिर, बाकी शरीर लापता; जांच में जुटी पुलिस
वडोदरा की सड़कों पर सनकी ने मचाया आतंक, कई लोगों को कुचलने के बाद की नारेबाजी; सामने आया Video