बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न मैनेजर पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा इसमें चयन


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

बैंक ऑफ इंडिया यानी BOI में मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofinfia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च 2025 है, इच्छिक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। अब सवाला आता है कि इस भर्ती की सेलेक्शन प्रक्रिया क्या है? आइए इस खबर के जरिए इस इस सवाल के जवाब को जानते हैं।   

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 159 पदों को भरा जाएगा। इसमें- 

मुख्य प्रबंधक – आईटी (डेटाबेस प्रशासक)


मुख्य प्रबंधक – आईटी (नेटवर्क)

मुख्य प्रबंधक – आईटी (क्लाउड संचालन)

मुख्य प्रबंधक – आईटी (इन्फ्रा)

मुख्य प्रबंधक – आईटी (मिडलवेयर प्रशासक)

मुख्य प्रबंधक – आईटी (डिजिटल भुगतान)

मुख्य प्रबंधक – आईटी (घटना प्रबंधक)

मुख्य प्रबंधक – आईटी (खरीद विशेषज्ञ)

मुख्य प्रबंधक – आईटी (अनुप्रयोग रखरखाव और प्रशासन)

मुख्य प्रबंधक – आईटी (अनुप्रयोग अनुकूलन)

मुख्य प्रबंधक आईटी अधिकारी सीआईएसए/सीआईएसएम/सीआईएसएसपी योग्यता के साथ

मुख्य प्रबंधक – आईटी – सुरक्षा सेल

मुख्य प्रबंधक – फिनटेक

मुख्य प्रबंधक – अर्थशास्त्री

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में आवेदकों/पात्र उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है। ऑनलाइन परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, व्यावसायिक ज्ञान और सामान्य जागरूकता से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय अवधि 120 मिनट की होगी।

अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर उपरोक्त सभी परीक्षाएं द्विभाषी रूप में उपलब्ध होंगी, यानी अंग्रेजी और हिंदी। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी यानी मेरिट सूची तैयार करते समय अंग्रेजी भाषा में प्राप्त अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। अंग्रेजी भाषा परीक्षा, व्यावसायिक ज्ञान परीक्षा और सामान्य जागरूकता में न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 35% होंगे।

ये भी पढ़ें- अगले साल राजस्थान में शिक्षकों, पटवारी और वन विभाग में होगी बंपर भर्ती, CM भजनलाल का ऐलान

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *