मुंबई पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का किया भंडाफोड़, 4 स्ट्रगलिंग अभिनेत्रियों को बचाया गया


prostitution racket, sex racket, mumbai sex racket, actress sex racket
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL IMAGE
मुंबई पुलिस ने देह व्यापार रैकेट से 4 अभिनेत्रियों को बचाया है।

 

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने शुक्रवार को एक देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने शहर के पवई इलाके में एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया। उन्होंने बताया कि होटल से हिंदी टीवी सीरियल में काम कर चुकी एक अभिनेत्री समेत 4 स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को भी बचा लिया गया। आरोप है कि इन सभी को गिरफ्तार किए गए दलाल श्याम सुंदर अरोड़ा ने कथित तौर पर देह व्यापार में धकेला था। अधिकारियों ने बताया कि पवई पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी।

होटल में जाल बिछाकर दलाल को पकड़ा

एक अधिकारी ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘विशिष्ट सूचना के बाद पुलिस ने होटल में जाल बिछाया और महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में श्याम सुंदर अरोड़ा नामक एक शख्स को पकड़ा। इस ऑपरेशन में चार संघर्षरत अभिनेत्रियों को बचाया गया।’ उन्होंने बताया कि जिन अभिनेत्रियों को बचाया गया है कि उनमें से एक ने हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति और उसके सहयोगी के खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में BNS और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

ठाणे में भी हुआ था एक रैकेट का भंडाफोड़

बता दें कि कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के ठाणे शहर में चल रहे एक देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया था। ठाणे शहर पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (AHTC) ने पिछले हफ्ते दैघर के गोठेघर फाटा इलाके में यह कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 2 महिलाओं को भी बचाया गया था। AHTC की वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि 40 साल का दिनेश गोविंद प्रसाद नामक व्यक्ति को जैसे ही प्रसाद दो पीड़ितों के साथ एक रेस्तरां में पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *