प्रेमी से बात कर रही थी पत्नी, पति ने टोका तो काट दिया प्राइवेट पार्ट; हुई मौत


पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट।

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में पति-पत्नी के बीच खून की होली का मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने ही पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद पति की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गुस्से में काट दिया प्राइवेट पार्ट

दरअसल, ये हैरान कर देने वाला मामला हाजीपुर के करताहा थाना क्षेत्र के भटौली भगवान गांव का है। यहां मिथिलेश पासवान (28) का शुक्रवार को अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी के साथ विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में अपने पति मिथिलेश पासवान का प्राइवेट पार्ट काट दिया, जिसके कारण पति मिथिलेश की दर्दनाक मौत हो गई।

पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मिथिलेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं आरोपी पत्नी प्रियंका कुमारी को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रेमी से बात कर रही थी पत्नी

बताया जा रहा है कि पत्नी अपने प्रेमी से बात कर रही थी, जिस बारे में पति को जानकारी मिल गई। इसके बाद पति ने इस बारे में पूछा। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गुसाई पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट काटकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में डीएसपी गोपाल मंडल ने बताया कि होली के दिन पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान पत्नी ने प्रहार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। प्राथमिक की दर्ज कर मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है।

परिजनों ने लगाए आरोप

अस्पताल के डॉक्टर विशाल कुमार ने बताया कि मिथिलेश की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मिथिलेश की अपर पार्ट में भी जख्म था और पेनिस में भी जख्म था जिसके कारण मौत हुई है। वहीं मृतक के परिवार के कई लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। दोनों घर में बंद थे। उसके बाद पता चला कि मिथिलेश की मौत हो गई है। मारपीट हुई है, प्राइवेट पार्ट में काटा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला को पकड़ कर थाने ले गई है। (इनपुट- राजा बाबू)

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई, वायरल हुआ वीडियो

पूर्व सांसद को उनके समाज ने 12 साल के लिए बहिष्कृत किया, दूसरी जाति की लड़की से शादी करने की मिली सजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *