
सलमान अली आगा और मोहम्मद हैरिस
Pakistan vs New Zealand T20 Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई है। जहां उसे पांच टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसबेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 91 रनों पर ही सिमट गई और पूरे 20 ओवर तक नहीं खेल पाई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया T20I में सबसे कम स्कोर
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 91 रन सबसे कम स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I मैच में 101 रन बनाए थे। लेकिन अब बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही पाकिस्तान ने 9 साल पुराने के बेहद खराब रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में सबसे कम स्कोर:
91 – क्राइस्टचर्च, 2025
101 – वेलिंगटन, 2016
105 – वेलिंगटन, 2018
127 – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, 2014
8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। टीम के दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं सके। टीम के लिए सलमान अली आगा ने 18 रन बनाए। खुशदिल शाह ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 32 रन बनाकर आउट हो गए। जहांदाद खान ने 17 रनों का योगदान दिया। पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 18.4 ओवर्स में 91 रनों पर ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने किया कमाल
न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और काइल जेमीसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन दोनों ही प्लेयर्स ने कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया और इनके आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। जैकब ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। वहीं जेमीसन के खाते में तीन विकेट गए। ईश सोढ़ी ने 2 विकेट चटकाए। इन गेंदबाजों की वजह से ही पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
यह भी पढ़ें:
मुंबई इंडियंस ने तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का महारिकॉर्ड, चैंपियन बनते ही किया ऐसा करिश्मा
खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस पर हुई पैसों की बरसात, हारने पर भी दिल्ली कैपिटल्स मालामाल