यूपी: संभल में डीएम, एसपी और CO अनुज चौधरी ने जमकर किया डांस, खेली होली, देखें VIDEO


Sambhal
Image Source : ANI
DM, एसपी और CO अनुज चौधरी ने किया डांस

संभल: यूपी के संभल में अधिकारियों ने होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अधिकारियों ने जमकर डांस किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में DM राजेंद्र पेंसिया, SP केके बिश्नोई और CO अनुज चौधरी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल आज अधिकारियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने होली मनाई और रंग खेलकर खूब नाचे। बता दें कि देशभर में होली 14 मार्च को मनाई गई थी लेकिन ड्यूटी की वजह से पुलिसकर्मियों ने आज होली मनाई है।

संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान पर विवाद हो गया था। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर सियासी गलियारों से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी और विपक्ष ने उन्हें घेरा था।

इसके बाद सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा होने की बात सामने आई थी। अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर कहा था कि जो लफंडर वाला बयान उन्होंने दिया है, उस पर वह अपनी गलती मानें, नहीं तो उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा था कि उनकी चिंता यह है कि उनके बेटे को लेकर जो विवाद पैदा किया जा रहा है, वह उसकी जान के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे एहसास हो रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं और खुलेआम उनके बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। कोई कह रहा है ‘मार दो’ या कुछ और करने की बात कर रहा है। ऐसे बयान पाकिस्तान के आईएसआई तक पहुंच रहे हैं और उग्रवादी भी इस मामले को नोटिस कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और सीओ अनुज की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *