
मंत्री दत्तात्रय विठोबा भराने
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कोटे से मंत्री दत्तात्रय विठोबा भराने ने इन्दापुर में एक सभा में कहा की सरकारी तिजोरी पर लाडली बहन योजना की वजह से बोझ है। दत्तात्रय भराने के इस बयान के बाद विपक्ष ने एक बार फिर सरकार की लाडली बहन योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सरकार की तिजोरी पर बढ़ गया बोझ
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दत्तात्रय भराने ने कहा, ‘मैं युवा और अल्पसंख्यांक मंत्री भी हूं। इसलिए मैं आपको यह बता दूं कि इस बार सारे राज्य में हमें इस सच्चाई को स्वीकार करना ही होगा की लाडली बहन योजना की वजह से सरकारी तिजोरी पर थोड़ा बोझ है। इसलिए इस बार आप जरा निवेदन के पत्र कम दीजिए।’
‘सरकारी निधि का पैसा लाना, मुझे अच्छे से पता’- मंत्री
इसके साथ ही मंत्री ने कहा, ‘वैसे आप जानते हैं कि मैं सरकार में रहूं या विपक्ष में कब कैसे और कहां से सरकारी निधि का पैसा लाना है। ये मुझे अच्छे से पता है।’
लाडली बहन की वजह से जीते चुनाव- सुले
मंत्री के बयान पर एनसीपी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार पर निशान साधा है। सुले ने कहा, ‘लाडली बहन योजना की वजह से सरकार की तिजोरी पर बोझ है। जिस लाडली बहन योजना के विज्ञापन पर करोड़ों रूपये खर्च किए और उन लाडली बहना के विश्वास की वजह से चुनाव भी जीते और आज उन बहनों पर आरोप कर रहे है कि लाडली बहना योजना कि वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।’
दरवाजे पर भीख मांगने नहीं आई थी बहनें- सुले
इसके साथ ही सुले ने कहा, ‘बहने आपके दरवाजे पर मांगने नहीं आई थी। आपने उन्हें गिफ्ट दिया है। आप ही ऊपर से बहनों को सुनाएंगे की लाडली बहन योजना की वजह से हम पर प्रेशर है। ये कहां की संस्कृति है।’