Breaking News: एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अस्पताल में कराया भर्ती


AR RAhman
Image Source : INSTAGRAM
एआर रहमान

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में उठे दर्द के बाद एआर रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेन्नई में अपने घर पर रुके एआर रहमान ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां एआर रहमान की जांच की जा रही है। जल्द ही आगे का हेल्थ अपडेट भी अस्पताल जारी कर सकता है। 

बता दें कि कुछ दिन पहले एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो के भी मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आई थी। अब एआर रहमान को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। अपनी पूर्व पत्नी के बीमार होने के बाद एआर रहमान ने भी बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, ‘कुछ दिन पहले सायरा रहमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, उनका एकमात्र ध्यान जल्दी ठीक होने पर है। वह अपने आस-पास के लोगों की चिंता और समर्थन की गहराई से सराहना करती हैं और अपने कई शुभचिंतकों और समर्थकों से उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हैं।’

हाल ही में लिया तलाक

एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की। उनके तीन बच्चे हैं – दो बेटियां, खतीजा और रहीमा, और एक बेटा जिसका नाम अमीन रहमान है। हालांकि, इस जोड़े ने नवंबर 2024 में एक संयुक्त बयान के माध्यम से अपने अलग होने की घोषणा की। एआर रहमान, एक प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, गायक और निर्माता, आधुनिक ध्वनियों के साथ शास्त्रीय भारतीय संगीत के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने रोजा के साउंडट्रैक से प्रसिद्धि प्राप्त की और स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो अकादमी पुरस्कार जीते। 30 से अधिक वर्षों के करियर के साथ, रहमान ने बॉलीवुड, हॉलीवुड और उससे आगे के लिए संगीत तैयार किया है, जिससे वैश्विक पहचान मिली है।

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *