Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, जहानाबाद में ईंट लगने से पुलिसकर्मी घायल, भीड़ तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज


Police attack
Image Source : INDIA TV
उपद्रवियों को खदेड़ती पुलिस (बाएं) पट्टी बंधवाता घायल जवान (दाएं)

बिहार के जहानाबाद में होली के दूसरे दिन मटका फोड़ होली के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के सिर पर चोट भी आई है। इससे पहले भी बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले होते रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़ी है। भगदड़ और झड़प को लेकर अलग-अलग बयान सामने आए हैं। घायल पुलिसकर्मी ने कहा कि भगदड़ को कंट्रोल करते समय पत्थर उनके सिर पर लगा। वहीं, जहानाबाद के एसडीओ राजीव सिन्हा ने कहा कि मटका फोड़ होली के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसी विवाद को रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल हो गया। 

एसडीओपी का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पुलिसकर्मी उपद्रवियों को खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या है मामला?

जहानाबाद में सदर अस्पताल के पास होली के दूसरे दिन मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया। जहां मटका फोड़ने के विवाद में हुड़दंगियों ने पुलिस टीम पर ही ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में एक पुलिस कर्मी के सिर पर चोट लग गई, जबकि अन्य कई पुलिसकर्मियों और राहगीरों को भी चोट लगी है। नया टोला मोहल्ले के पास पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच 83 पर मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया था। जहां काफी जद्दोजहद के बाद भी मटका नहीं टूटा तो मोहल्ले के एक लड़के ने डंडा मारकर मटका को तोड़ दिया। जिसके बाद लोग आपस मे ही भिड़ गए। 

वीडियो से मिलेगा आरोपियों का पता

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर ही ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना में टाइगर मोबाइल के एक पुलिस कर्मी विकास कुमार का सिर फूट गया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना पाकर एसडीओ और एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कई हुड़दंगियों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर एक-एक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(जहानाबाद से मुकेश की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *