मुजफ्फरपुर: यूट्यूबर मनी मेराज की टीम में शामिल सैफूल के घर पर 20 राउंड फायरिंग, शौच के लिए जा रहा युवक घायल


Youtuber firing
Image Source : INDIA TV
यूट्यूबर के घर फायरिंग के बाद बवाल

मुजफ्फरपुर में अपराधियो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज की टीम के सदस्य सैफूल अंसारी के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की है। सूफैल का घर साहेबगंज बाजार में है और बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए एक युवक रामजी दास को भी रास्ते में गोली मार दी। वह शौंच के लिए जा रहा था। रामजी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह-सुबह गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फायरिंग करने के बाद बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

बाइक से भागे बदमाश

फायरिंग की घटना से लोग दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर आए अपराधियों ने पहले बाजार में घूम-घूम कर फायरिंग की, उसके बाद यूट्यूबर के घर पर चढ़कर फायरिंग की। सैफुल के घर के नीचे दुकान पर भी बदमाशों ने गोलियां चलाई। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुट गए, जिससे घबराकर अपराधी बाइक से भाग निकले।

सूफैल अंसारी ने क्या कहा?

यूट्यूबर सैफुल अंसारी ने बताया कि वह अपने घर पर सोए हुए थे। इस दौरान अचानक उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। अपराधियों ने पहले घर के बाहर लगे शटर पर 4-5 राउंड फायरिंग की। इसके बाद जिस कमरे में सैफुल सोए थे, उस कमरे की शीशे वाली खिड़की पर बदमाशों ने 3-4 गोली चलाई। फायरिंग की आवाज सुनकर जब सैफुल की नींद खुली तो बाहर से गाली देने की आवाज आ रही थी। बदमाश गाली देकर उन्हें घर से बाहर बुला रहे थे। इसके बाद दरवाजे पर भी 3-4 राउंड फायरिंग की गई। 

घटनास्थल से चार खोखे बरामद

घटना की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है। घर के गेट पर तीन से चार गोली के निशान भी मिले हैं। घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *