प्रेमी से शादी करना चाहती थी बेटी, मां ने भी दी सहमति; बाप-बेटे ने मिलकर की दोनों की हत्या


बाप-बेटे ने मिलकर की मां-बेटी की हत्या।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
बाप-बेटे ने मिलकर की मां-बेटी की हत्या।

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां-बेटी की हत्या उनके ही परिजनों ने कर दी। इस मामले में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बेटी अपने पिता द्वारा चुने गए व्यक्ति के बजाय अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी, उसकी मां ने भी उसका समर्थन किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वारदात को शनिवार को चुटिया पुलिस थाना क्षेत्र के पियाराकला गांव में अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पार्वती देवी और उनकी बेटी प्रतिमा कुमारी के शव गांव में एक बिजली उपकेंद्र के नजदीक सुनसान जगह से बरामद किए।

पुलिस को बताई झूठी कहानी

रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने कहा, ‘‘शुरू में पार्वती के पति और उनके छोटे बेटे ने दावा किया था कि घर के बाहर मोटर पंप चलाते समय करंट लगने से दोनों की मौत हो गई थी। पूछताछ के दौरान पति और उसके बेटे ने विरोधाभासी बयान दिए, जिससे संदेह पैदा हुआ और शवों पर बाहरी चोट के निशान थे।’’ इसके बाद पार्वती के पति रामनाथ राम और उसके छोटे बेटे छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया, ‘‘मामले की जांच के लिए जिला पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था। पूछताछ के दौरान व्यक्ति और उसके बेटे ने अपराध स्वीकार कर लिया।” 

गला घोंटकर की मां-बेटी की हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को जब प्रतिमा अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी दोनों आरोपियों ने उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया, ‘‘जब मां पार्वती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो रामनाथ और छोटू ने उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में आरोपियों ने शवों को बिजली उपकेंद्र के नजदीक फेंक दिया।’’ इसके बाद उन्होंने पुलिस को करंट लगने से मौत होने की झूठी कहानी सुनाई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

एक गांव में सिर तो दूसरे गांव में मिला बाकी का शरीर, पांच दिन लापता युवक की हत्या से मचा हड़कंप

हत्यारा पति गिरफ्तार, पत्नी की हत्या कर कुल्हाड़ी से काटा, बैग में खोपड़ी भर दरगाह के पास छोड़ा, धड़ नाले में फेंका

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *