‘साड़ी के प्लेट’ में खेसारी लाल यादव संग इस एक्ट्रेस ने लगाया रोमांस का तड़का, बवाल काट रहा भोजपुरी गाना


Khesari Lal Yadav, Kanishka Rawat
Image Source : INSTAGRAM
खेसारी और कनिष्का के इस गाने ने हिला दिया इंटरनेट

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक और मशहूर ऑन स्क्रीन कपल में से एक खेसारी लाल यादव और कनिष्का रावत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी का जैसे ही कोई गाना रिलीज होता है वो सुपरहिट हो जाता है क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग एक्टर के नए रोमांटिक सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसलिए जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है वो ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो जाता हैं। वहीं सबसे खास बात ये है कि दोनों का पुराना गाना भी आए दिन इंटरनेट पर तहलका मचाता रहता है। इसी बीच अब हाल ही में उनका एक और गाना खूब तहलका मचा रहा है, जिसमें खेसारी और कनिष्का का रोमांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

धमाल मचा रहा खेसारी और कनिष्का का ये गाना

खेसारी लाल यादव और कनिष्का रावत का हाल ही में रिलीज हुआ नया भोजपुरी गाना ‘साड़ी के प्लेट’ इन दिनों यूट्यूबर पर खूब बवाल काट रहा है। अपनी भोजपुरी फिल्मों और गानों से इंटरनेट पर हमेशा छाए रहने वाले खेसारी का ये गाना काफी दिनों से लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है जो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। खेसारी लाल यादव और कनिष्का रावत के नए गाने ‘साड़ी के प्लेट’ ने रिलीज होते ही कुछ ही महीनों में हलचल मचा दी है। इस गाने में खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज और कनिष्का रावत की रोमांटिक अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं।

 हिट है कनिष्का-खेसारी की जोड़ी 

15 अक्टूबर, 2024 को ‘साड़ी के प्लेट’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ और इसने महज 5 महीनों में ही 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए है। जहां एक तरफ कनिष्का का नाम भोजपुरी की टॅाप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आता है। तो वहीं खेसारी लाल यादव भी भोजपुरी के सुपर हिट एक्टर और सिंगर कहलाते हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *