Maruti Suzuki की कारें फिर 1 अप्रैल से होने जा रही हैं महंगी, जानें दाम कितना ज्यादा चुकाना होगा


जनवरी में कंपनी ने 1 फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

Photo:FILE जनवरी में कंपनी ने 1 फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी कारों/वाहनों की कीमतों में आगामी 1 अप्रैल से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने सोमवार को इस बढ़ोतरी की घोषणा की। कंपनी के इस ऐलान के बाद मारुति सुजुकी के शेयर भी 2 प्रतिशत उछल गए। भाषा की खबर के मुताबिक, यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और बढ़ते परिचालन व्यय के कारण लिया गया है, जिससे कंपनी की लाभप्रदता प्रभावित हो रही है। मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में एंट्री-लेवल ऑल्टो के-10 से लेकर मल्टीपल पर्पज व्हीकल इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है।

मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी इंडिया ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर कंपनी ने अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है। कीमत में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी का कहना है कि हालांकि वह लगातार लागत को अनुकूल बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने की जरूरत हो सकती है। इससे पहले जनवरी में कंपनी ने 1 फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 0. 61 प्रतिशत बढ़कर 11,578 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

फरवरी में कंपनी की बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी में कुल बिक्री में साल-दर-साल मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 1,99,400 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,97,471 यूनिट बेची थीं। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 1,60,791 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,60,271 यूनिट थी। यह साल-दर-साल मामूली वृद्धि है।

अपडेट जारी है…

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *