ओरी के शराब कांड ने कटरा में मचाया हड़कंप, होटल्स और रेस्टोरेंट के लिए जारी नया आदेश, पुलिस ने किया था गिरफ्तार


orry
Image Source : INSTAGRAM
ओरहान अवतरमणि

बॉलीवुड स्टार्स के करीबी दोस्त और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी को बीते 15 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जम्मू के कटरा में माता वैष्णोदेवी के पास एक होटल में ओरी अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। यहां पुलिस ने छापा मारकर ओरी समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब ये मामले लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते रोज सोमवार को यहां होटल्स और रेस्टोरेंट के लिए एक और नई चेतावनी जारी की गई है। जिसमें होटल्स और रेस्टोरेंट के मालिकों को अपने गेस्ट्स को शराब पीने से रोक लगाने की बात कही गई है। कटरा के होटल्स और रेस्टोरेंट असोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश वजीर ने हाल ही में ANI को दिए इंटरव्यू में इसका जिक्र किया है। 

ओरी के शराब कांड के बाद चेतावनी जारी

ओरी की गिरफ्तारी के बाद यहां कटरा के होटल्स में शराब को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब इन खबरों के बीच होटल्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश वजीर ने भी सभी रेस्टोरेंट्स को चेतावनी जारी कर दी है। राकेश ने ANI को बताया, ‘आज कटरा की स्थिति ये है कि यहां शराब पर प्रतिबंध है। माता वैष्णो देवी की पवित्रता बनाए रखने के लिए सब्जियों में लहसुन और प्याज का उपयोग नहीं किया जाता है। आज उन्होंने कमरे के अंदर शराब का सेवन किया है, लेकिन इसके बावजूद, जब तक आप कटरा में हैं, आपको इसका ध्यान रखना चाहिए कि शराब नहीं पीनी है।’ इसको लेकर अब होटल्स और रेस्टोरेंट्स को भी चेतावनी दे दी गई है। जिसमें साफ नसीहत दी गई है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी होटल्स में शराब का सेवन न करे। 

कटरा में बैन है शराब?

बता दें कि जम्मू जिले में पड़ने वाले मां वैष्णो देवी के मंदिर में रोजाना हजारों लोग दर्शन करने आते हैं। हिंदु धर्म में कई शताब्दियों से ये आस्था का केंद्र रहा है। यहां धार्मिक पर्यटकों के आने के साथ दूसरे तरह के पर्यटक भी आते रहते हैं। लेकिन यहां मंदिर के धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के लिए यहां शराब का सेवन बैन कर दिया गया है। इतना ही नहीं यहां पर रेस्टोरेंट्स और होटल्स में लहसुन और प्याज तक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। अब ओरी की गिरफ्तारी के बाद यहां की इस व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *