जो बाइडेन को बड़ा झटका, बेटे और बेटी की हटाई जाएगी सीक्रेट सर्विस सुरक्षा; डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन
Image Source : PTI
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती जो बाइेडन के बच्चों हंटर और एश्ली की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा को “तत्काल प्रभाव से” समाप्त कर रहे हैं। यह सुरक्षा सुविधा बाइडेन की ओर से जनवरी में व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले दी गई थी। ट्रंप ने आरोप लगाया कि इस सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में छुट्टी मनाने के दौरान हंटर बिडेन की सुरक्षा के लिए 18 एजेंट तैनात किए गए थे जिसे उन्होंने “हास्यास्पद” बताया। वहीं, एश्ली बाइडेन की सुरक्षा के लिए 13 एजेंट तैनात थे, जिनकी सुरक्षा को भी अब लिस्ट से हटा दिया जाएगा।

हंटर बाइडेन के लिए 18 एजेंट 

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “कृपया सूचित किया जाता है कि हंटर बाइडेन को तत्काल प्रभाव से सीक्रेट सर्विस सुरक्षा नहीं दी जाएगी। इसी तरह, एश्ली बाइडेन जिनके लिए 13 एजेंट थे, उन्हें भी सुरक्षा लिस्ट से हटा दिया जाएगा।” जब अमेरिकी राष्ट्रपति से यह पूछा गया कि क्या वह पूर्व राष्ट्रपति के बेटे की सुरक्षा को रद्द करेंगे, तो उन्होंने कहा, “यह पहला मौका है जब मैंने इस बारे में सुना। ठकी है, हमने कई लोगों के साथ ऐसा किया है। मैं कहूंगा कि अगर हंटर बाइडेन के लिए 18 एजेंट हैं, तो यह कुछ ऐसा है जिसे मैं आज दोपहर देखूंगा। मैं इस पर गौर करूंगा।”

सुरक्षा बल को ट्रंप के फैसले  की जानकारी

एक सीक्रेट सर्विस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि सुरक्षा बल को ट्रंप के फैसले से की जानकारी है। प्रवक्ता ने कहा, “हम हंटर और एश्ली बिडेन के लिए सुरक्षा समाप्त करने के राष्ट्रपति के फैसले से अवगत हैं। सीक्रेट सर्विस इसका अनुपालन करेगी और जल्द से जल्द इसे लागू करने के लिए व्हाइट हाउस और सुरक्षा विवरण के साथ काम कर रही है।”

सीक्रेट सर्विस सुरक्षा कब मिलती है?

अमेरिकी संघीय कानून के तहत, पूर्व राष्ट्रपति और उनके जीवनसाथियों को जीवनभर सीक्रेट सर्विस सुरक्षा मिलती है। उनके तत्काल परिवार के सदस्य को सुरक्षा तब तक मिलती है जब तक वे राष्ट्रपति पद पर रहते हैं। ट्रंप और बाइडेन दोनों ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अपने वयस्क बच्चों को छह महीने के लिए सुरक्षा प्रदान की थी।

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में ट्रिपल अटैक! बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में लगी आग ने मचाई तबाही; भयावह हैं हालात

ट्रंप का आदेश मिलते ही हूतियों पर कहर बनकर टूटी अमेरिका सेना, किए ताबड़तोड़ हमले

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *