
तमन्ना भाटिया और राशा थडानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने रिलेशनशिप को लेकर बीते दिनों खूब सुर्खियों में रहीं। कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि तमन्ना और विजय वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों का ब्रेकअप होने वाला है। हालांकि अब तमन्ना भाटिया ने राशा थडानी की जन्मदिन पार्टी में इन खबरों पर विराम लगा दिया है। यहां तमन्ना ने विजय वर्मा के लिए अपने प्यार का सबूत भी दे दिया है। दरअसल राशा थडानी के 20वें जन्मदिन की पार्टी में पहुंची तमन्ना भाटिया ने यहां विजय वर्मा का ब्लैजर पहना हुआ था। य वही ब्लैजर है जिसमें तमन्ना और विजय वर्मा साथ में फोटोशूट करा चुके हैं। तमन्ना को विजय का ब्लैजर पहने देख फैन्स भी खुश हो गए।
ब्रेकअप रूमर्स पर लगा विराम?
बता दें कि तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा का ब्लैजर पहनकर पार्टी में एंट्री ली और ब्रेकअप रूमर्स पर विराम लगा दिया है। राशा थडानी ने हाल ही में अपने 20वें जन्मदिन पर घर पर पार्टी रखी थी। इस पार्टी में तमन्ना भाटिया भी शामिल हुई थी। तमन्ना भाटिया और राशा थडानी अच्छे दोस्त हैं और दोनों अक्सर साथ में ही नजर आते रहते हैं। तमन्ना और विजय वर्मा बीते दिनों रिलेशनशिप में आए थे। जिसके बाद इस जोड़ी को फैन्स का काफी प्यार दिया था। लेकिन बीते दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आने लगी थीं। अब तमन्ना ने इन ब्रेकअप रूमर्स पर भी विराम लगा दिया है। बता दें कि तमन्ना और विजय दोनों साउथ से आते हैं।
साउथ फिल्मों से हुईं हिट और आ गई बॉलीवुड
बता दें कि तमन्ना भाटिया ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां चंद फिल्मों के बाद ही तमन्ना भाटिया स्टार बन गई थीं। स्टार बनते ही तमन्ना भाटिया ने सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाई। साउथ में सुपरहिट होने के बाद तमन्ना ने बॉलीवुड का रुख किया और हिम्मतवाला फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि तमन्ना की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद भी तमन्ना को खूब काम मिलता रहा और चंद फिल्मों के बाद ही बॉलीवुड में छा गईं। अब तमन्ना को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है।