महिलाओं को क्या करना चाहिए, क्या नहीं, India TV ‘She’ Conclave में शालिनी पासी ने खुलकर की बात


इंडिया टीवी के 'She' Conclave में शालिनी पासी

इंडिया टीवी के ‘She’ Conclave में शालिनी पासी

इंडिया टीवी के ‘She’ Conclave में खास मेहमान बनीं दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी शालिनी पासी ने सक्सेस का सीक्रेट, सेलिब्रिटी, शोहरत, ग्लैमर, फैशन समेत कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर बात करते हुए कहा, सबसे पहले आप अपने आप से प्यार करें, खुद से प्यार करेंगे तब आपको दूसरे भी प्यार करेंगे। उन्होंने बताया कि वह बचपन से अपने आपकी फेवरेट रही हैं।

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखनी चाहती हूं। मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। सादा जीवन उच्च विचार में यकीन रखती हूं। इनसिक्योरिटी हर इंसान में रहती है। कॉन्फिडेंस और कंफर्ट दोनों घर से आता है। ऐरोगेंस और सेल्फीसनेश में बहुत पतली लाइन होती है।”

उन्होंने बताया कि रतन टाटा और मदर टेरेसा मेरे आदर्श रहे हैं। परिवार के महत्व को बताते हुए शालिनी पासी ने कहा, “परिवार में एक टीम की तरह काम करना चाहिए। परिवार में एक दूसरे से अनकंडिशनल लव हो। परिवार में एक दूसरे की कमियों को अनदेखा करें। जब मेरा बेटा कॉलेज गया तो मैंने काम शुरू किया। आपके जीवन में आया हर व्यक्ति आपका टीचर है।”

ये भी पढ़ें-

India TV ‘She’ Conclave: राज्यसभा सांसद जया बच्चन और प्रियंका चतुर्वेदी ने महिलाओं के मुद्दों पर की बात, जानें क्या कहा

India TV ‘She’ Conclave: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “मोदी जैसे व्यक्तित्व सदी में एक बार ही होते हैं”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *