सांवले रंग के चलते हुई रिजेक्ट, कुत्ते ने किया था रिप्लेस, अब बन बैठी है सबसे नामी फिल्मी परिवार की बड़ी बहू


Sobhita Dhulipala
Image Source : INSTAGRAM
शोभिता धुलिपाला।

फिल्मों में आने के लिए एक्ट्रेसेज को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। कई हीरोइनों को लंबे संघर्ष के बाद काम मिलता है। किसी को उसकी लंबाई के चलते काम नहीं मिलता, किसी को मोटापे के चलते, तो कुई ऐसी भी होती हैं जिन्हें सावले रंग के चलते रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिसे सांवले रंग के चलते रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। एक बार तो इस एक्ट्रेस को कुत्ते ने रिप्लेस कर दिया था, लेकिन इस एक्ट्रेस की किस्मत ऐसी पलटी की न सिर्फ इन्हें एक के बाद एक शानदार काम मिलने लगा, बल्कि ये एक नामी फिल्मी परिवार की बड़ी बहू भी बन गईं।

इस फिल्म से की थी शुरुआत

हम बात कर रहे हैं अकिनेनी परिवार की बहू शोभिता के बारे में। अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने बॉलीवुड और ओटीटी दोनों में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘रमन राघव 2.0’ से साल 2016 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद वो साल 2017 में ‘शेफ’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान के साथ अभिनय किया। इसके अलावा वो साल 2020 में ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ नेटफ्लिक्स सीरीज में काम करती दिखीं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने कई और फिल्मों में शानदार काम किया है। हिट अमेजन वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ (2019) में तारा खन्ना के किरदार से एक्ट्रेस को पहचान मिली। 

एक्ट्रेस को किया गया था रिजेक्ट

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले शोभिता धुलिपाला को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें अपने सांवले रंग के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। शोभिता ने याद करते हुए कहा, ‘जब आप शुरुआत करते हैं तो सब कुछ एक संघर्ष होता है। मैं फिल्मी परिवार से नहीं आती हूं। मुझे याद है कि कई बार एड फिल्मों के ऑडिशन के दौरान मुझे कहा गया था कि मैं कम गोरी हूं। कई ऐसी चीजें हुईं, मेरे चेहरे को देखते हुए मुझे कहा गया कि मैं कम सुंदर हूं। इससे ऐसा नहीं हुआ कि मैं निराश हो गई।’ 

कुत्ते ने किया था रिप्लेस

इसके अलावा उन्होंने यह भी याद किया कि ऑडिशन के लिए बैकग्राउंड मॉडल के रूप में उन्हें अयोग्य ठहराया गया और उनकी जगह एक कुत्ते ने ले ली थी। शोभिता ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में इस तरह की बातों को अनदेखा किया। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने सोचना शुरू किया कि मैं कैसे रचनात्मक हो सकती हूं, फिर भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनी रह सकती हूं क्योंकि मैं इसके बारे में वास्तव में भावुक हूं और इसके लिए हर दिन काम करती हूं। यही वह समय है जब आप किसी शानदार सफल कमर्शियल फिल्म निर्माता द्वारा आपको खोजे जाने का इंतजार करने के बजाय, बॉक्स से बाहर सोचना शुरू करते हैं। मेरे नियंत्रण में जो है वह ऑडिशन के लिए जाना और अपना 100 प्रतिशत देना है।’

इस एक्टर से की शादी

उनकी लोकप्रियता का सफर तब शुरू हुआ जब वह मिस इंडिया 2013 प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट के रूप में शामिल हुईं। बाद में उनकी रुचि अभिनय की ओर बढ़ी और मनोरंजन जगत में एक प्रसिद्ध नाम बन गईं। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘कुरुप’, ‘मेजर’, ‘मूथन’ और ‘गुडाचारी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। शोभिता को आखिरी बार मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ के दूसरे पार्ट और ‘द नाइट मैनेजर सीरीज’ के दूसरे सीजन में देखा गया था। शोभिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद में एक पारंपरिक तेलुगु विवाह समारोह में टॉलीवुड स्टार नागा चैतन्य से शादी की। नागा चैतन्य तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं जो साउथ सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेता हैं। एक्टर के परिवार को टॉलीवुड का सबसे प्रभावी परिवार माना जाता है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *