नागपुर: प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़, अश्लील इशारे और कमेंट भी किए गए, मामला दर्ज


nagpur
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
नागपुर में महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोमवार रात को नागपुर के चिटनिस पार्क से सीए रोड पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया है। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी शिकायत की गई है।

क्या है पूरा मामला?

एक महिला पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर थी। ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने महिला पुलिस कर्मचारी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इस दौरान कुछ बदमाशों ने पीड़ित महिला पुलिस कर्मचारी की वर्दी खींचने की कोशिश की और उसके शरीर को भी छूने की कोशिश की। महिला पुलिस कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न की इस हरकत की विधिवत शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है और उसके बाद नागपुर के गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में ऐसी शर्मनाक हरकत करने वाली भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में यह बात सामने आई है कि इसी भीड़ ने मौके पर मौजूद अन्य महिला पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें देखकर अश्लील इशारे और अश्लील टिप्पणियां की गईं।

प्रशासन ने शुरू किया दंगाइयों द्वारा किए गए नुकसान का पंचनामा, जिलाधिकारी ने दिए आदेश

नागपुर में सोमवार को रात दंगाइयों द्वारा जलाए गए दो पहिया, चार पहिया वाहनों और निर्माण कार्य में लगने वाली मशीनों का पंचनामा करने का कार्य प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा दुकानों ,घरों में तोड़फोड़ से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, जलाए गए वाहनों क्रेन ,फोर व्हीलर से प्रभावित इलाकों में वाहनों को पहुंची क्षति का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दे दिया गया है, नागपुर जिला अधिकारी द्वारा इसका पत्र भी विभागों को सौंप दिया गया है कि जल्द से जल्द पंचनामा तैयार करें, पंचनामा की रिपोर्ट तैयार करने के बाद इसे सरकार के पास भेजा जाएगा, कल महाराष्ट्र के मंत्री एवं नागपुर के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि सभी का पंचनामा करने का आदेश दे दिया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *