
समय रैना
फेमस कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे समय रैना को बुधवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने तीसरा समन जारी किया है। 24 मार्च को पूछताछ के लिए आने के लिए समन जारी किया गया है। समय रैना के वकील ने महाराष्ट्र साइबर को जानकारी दी कि 24 तारीख को समय रैना अपना बयान दर्ज करने के लिए जांच एजेंसी के सामने जरूर हाजिर होंगे। इसके पहले महाराष्ट्र साइबर द्वारा भेजे गए दो समन पर समय जांच के लिए हाजिर नहीं हुए थे।
अरेस्ट वारंट निकालने की थी तैयारी
इसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट निकालने की तैयारी में थी। लेकिन अब समय रैना के वकील ने महाराष्ट्र साइबर से संपर्क किया है और कहा है कि वह 24 तारीख को अपना बयान दर्ज करने के लिए एजेंसी के सामने हाजिर होंगे।
महाराष्ट्र साइबर सेल की ओर से समय रैना को समन भेजा गया था और उन्हें 17 मार्च से पहले पेश होने के लिए कहा गया था। मगर वह साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए जिस वजह से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने 19 मार्च को पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा था लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल को इग्नोर करते हुए पेश नहीं हुए।
दिल्ली में 2 शोज कैंसिल
इसके बाद उन्हें विवाद के बीच एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली में उनके होने वाले शोज को कैंसिल कर दिया गया है। 21 मार्च और 23 मार्च को समय का दिल्ली में लाइव शो था, जो चार दिन पहले ही कैंसिल हो गया है। यह दिल्ली के तलकटोरा स्टेडियम में होने वाला था।
यह भी पढ़ें-
समय रैना के बाद मुश्किल में फंसा एक और स्टैंडअप कॉमेडियन, दर्ज हुई FIR, पहले भी जा चुके हैं जेल