बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, सीमा पार करने की कर रहा था कोशिश


Pakistani, Pakistani Intruder, Pakistani News, Pakistani Caught
Image Source : PTI FILE
सुरक्षाबलों ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है।

कठुआ/जम्मू: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के एक घुसपैठिये को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मियों को बुधवार रात हीरानगर सेक्टर में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक शख्स की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने से पहले सुरक्षा बलों ने चेतावनी के तौर पर कुछ गोलियां भी चलाई थीं।

पाकिस्तान के गफूराबाद का निवासी है घुसपैठिया

सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के चिनिओत तहसील के गफूराबाद निवासी कादिर बख्श के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घुसपैठिया सीमा पर कैसे पहुंचा, और उसका क्या इरादा था, इन सारी चीजों की जांच की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से अक्सर घुसपैठ की कोशिश होती है और कई बार घुसपैठिए मारे भी जाते हैं। कुछ दिन पहले बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।

एक हफ्ते के अंदर पंजाब में मारे गए 2 घुसपैठिए

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया था कि अमृतसर जिले के कोटराजदा गांव के पास के इलाके में घुसपैठिए ने सुबह के समय चोरी छिपे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और ऊबड़-खाबड़ जमीन तथा गेहूं की फसलों का फायदा उठाते हुए उसने बाड़ की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। प्रवक्ता के मुताबिक, BSF ने घुसपैठिए को चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका। प्रवक्ता ने कहा कि उसके आक्रामक हाव-भाव को देखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और उसे मौके पर ही मार गिराया। पंजाब के पठानकोट में 26 फरवरी को BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *