
पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा और हिमा कोहली
पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा और पूर्व जस्टिस हिमा कोहली ने India TV ‘She’ Conclave में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने कहा कि 75 साल में से आखिरी के 20 साल में बहुत बदलाव आया है। देश में नई LEGISLATION आई है, न्यायपालिका का परिप्रेक्ष्य बदल गया है। इससे समाज में बहुत फर्क पड़ा है। वहीं, पूर्व जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि देश में 48.5 परसेंट महिलाओं की जनसंख्या है। 80 के दशक में बहुत कम महिलाएं कानूनी पेशा चुनती थी। जानकारी दे दें कि इंदु मल्होत्रा और हिमा कोहली दोनों सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस थीं, जो कुछ साल पहले ही रिटायर हो चुकी हैं।