‘औरंगजेब के कब्र की हुई किलेबंदी, बस सेना की तैनाती करना रह गया बाकी’, जानिए किसने कसा तंज?


औरंगजेब की कब्र को लोहे की चादर से ढका
Image Source : X/IAMBADASDANVE
औरंगजेब की कब्र को लोहे की चादर से ढका

महाराष्ट्र में औरंगजेब का मुद्दा गर्माया हुआ है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता अंबादास दानवे ने औरंगजेब की कब्र को धातु की चादरों से ढके जाने की आलोचना की है। अंबादास दानवे ने शुक्रवार को कहा कि अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित स्थल की सुरक्षा के लिए केवल सेना को ही तैनात किया जाना बाकी रह गया है। 

लोहे के चादर से ढकी गई कब्र

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में खुल्दाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र की तस्वीर भी साझा की हैं, जिसमें यह लोहे की चादरों से ढकी हुई नजर आ रही है। 

शिवसेना (UBT) के नेता अंबादास दानवे

Image Source : FILE PHOTO

शिवसेना (UBT) के नेता अंबादास दानवे

कब्र के चारों ओर की गई किलेबंदी- दानवे

औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने की मांग के बीच एएसआई ने दो दिन पहले इसके दोनों ओर लोहे की चादरें लगा दी थीं। शिवसेना (UBT) नेता ने कहा कि जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद लेकर सत्ता में आए हैं, उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब की कब्र के चारों ओर ‘किलेबंदी कर दी है।’ 

सेना को तैनात किया जाना बाकी- दानवे

दानवे ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ हैशटैग के तहत किए गए पोस्ट में कहा, ‘अभी बाड़ भी लगाई जाएगी। सिर्फ सेना को ही तैनात किया जाना बाकी है।’ इस बीच, जिला प्रशासन ने खुल्दाबाद कस्बे में कई जगहों पर अवरोधक लगा दिए हैं और राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की एक टुकड़ी के अलावा 50 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और होमगार्ड को तैनात किया है। (भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *