
साहिल के साथ मुस्कान
मेरठः सौरभ हत्याकांड में ड्रग्स एंगल पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। ड्रग्स एंगल के तार हिमाचल प्रदेश से जुड़ रहे हैं। मेरठ पुलिस के मुताबिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साहिल और मुस्कान शिमला, मनाली और कसौली घूमने गए थे। दोनों ने मेरठ से 44000 रुपये में टैक्सी बुक किया था। साहिल ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह साल 2020-21 तक ड्रग्स का सेवन करता था और मुस्कान शराब पीने की आदी थी।
ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है पुलिस
मेरठ पुलिस को शक है की सौरभ को मौत के घाट उतारने के बाद कसौली ड्रग्स का सेवन करने के लिए मुस्कान और साहिल पहुंचे थे। मेरठ पुलिस की कुछ टीमें कल शिमला-मनाली जाएंगी जहां वह ड्रग्स एंगल पर जांच करेंगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे
यूपी के मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। कातिल पत्नी मुस्कान ने सबसे पहले सौरभ के दिल पर चाकू से तीन वार किये थे। मुस्कान ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए सौरभ के दिल में चाकू घोंपा था। यह वारदात ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरापुरम में हुई थी।
चार मार्च को किया था मर्डर
पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मुस्कान 2023 से बना रही थी सौरभ की हत्या की योजना
अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल अंधविश्वासी है और मुस्कान ने इसका फायदा उठाते हुए साहिल की मृत मां का नाम लेकर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी। सिंह ने कहा, ‘‘मुस्कान ने अपने भाई के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को बताया कि उसकी मृत मां सामने आई है और अपने भाई की आईडी के जरिए उससे जुड़ रही है। मुस्कान ने साहिल को यह भी बताया कि उसकी मृत मां चाहती थी कि सौरभ की हत्या हो जाए।