Bank Strike Update: अगले हफ्ते नहीं होगी बैंकों की हड़ताल, कर्मचारी संगठनों ने टाला फैसला


bank strike, bank strike dates, bank strike in march, bank strike 2025, bank strike march, bank stri

Photo:PTI लगातार 4 दिन ठप हो जाता बैंकों का कामकाज

Bank Strike Update: देश के करोड़ों आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आ रही है। बैंक कर्मचारी संगठनों ने अगले हफ्ते दो दिनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को टालने का फैसला किया है। संगठनों ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय और आईबीए (Indian Banks’ Association) से अपनी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल टाल दी है। बताते चलें कि, संगठनों ने पहले से तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, देशभर के बैंकों में सोमवार और मंगलवार को दो दिनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था। 9 बैंक कर्मचारी संघों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया था। 

क्या हैं बैंक कर्मचारी संगठनों की मांग

बैंक कर्मचारी संगठनों की प्रमुख मांगों में हर हफ्ते दो दिनों की छुट्टी और सभी कर्मचारी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती करना शामिल हैं। प्रस्तावित हड़ताल को टालने का फैसला मुख्य श्रम आयुक्त के सामने लिया गया है, जिन्होंने सभी पक्षों को सुलह बैठक के लिए बुलाया था। भारतीय बैंक संघ और वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने कर्मचारी संगठनों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। UFBU ने कर्मचारियों के प्रदर्शन की समीक्षा और उससे जुड़े प्रोत्साहन (PLI) पर वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग भी की थी। कर्मचारी संगठन का कहना है कि इस निर्देश से कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचता है और कर्मचारियों के बीच विभाजन पैदा होता है।

लगातार 4 दिन ठप हो जाता बैंकों का कामकाज

बैंक कर्मचारी संगठनों का इस ताजा फैसले से देश के करोड़ों आम ग्राहक राहत की सांस लेंगे। अगर कर्मचारी संगठन हड़ताल के अपने फैसले को कायम रखते तो बैंकों का कामकाज लगातार 4 दिनों के लिए ठप रहता है। दरअसल, 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है और 23 मार्च को रविवार की वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। जिसके बाद सोमवार, 24 मार्च और मंगलवार, 25 मार्च को हड़ताल का कार्यक्रम तय था। ऐसे में आम लोगों के काम सीधे-सीधे 4 दिनों के लिए अटक जाते, जिससे उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *